होम / IND vs AUS Weather Forecast: क्या बारिश डालेगी भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में खलल? जानें चेन्नई के मौसम का हाल

IND vs AUS Weather Forecast: क्या बारिश डालेगी भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में खलल? जानें चेन्नई के मौसम का हाल

Reepu kumari • LAST UPDATED : October 8, 2023, 9:46 am IST

India News (इंडिया न्यूज), ICC Cricket World Cup 2023: देश में अजीबो गरीब मौसम के हाल ने नाक में दम कर रखा है। अब लगता है की इसका असर भारत ऑस्ट्रेलिया मैच पर भी पड़ सकता है। इंडियन क्रिकेट के दीवानों का इंतजार अब खत्म जाएगा। बता दें कि वर्ल्ड को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं। इसके बाद भी अब तक भारत ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत नहीं किया है। आज यानि आठ अक्टूबर को भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  चेन्नई में होने वाला है। लेकिन देश में जैसे मौसम के हाल हैं उसे देखते हुए लोग यह जानना चाह रहे हैं कि चेन्नई के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।जानते हैं आज के मैच के दौरान चेन्नई में बारिश होगी या नहीं।

चेन्नई में आज का मौसम

जान लें कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में जोरदार मैच होने वाला है। इस मैच के ठीक एक दिन पहले शनिवार, 7 अक्टूबर को चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी। इसके अलावा स्टेडियम के आस-पास भी बादल छाए रहे थे। वैसे  चेन्नई में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश अपना दर्शन दे रही है।

इस बीच मौसम पूर्वानुमान की माने तो रविवार को खेल पर बारिश का असर पड़ने की संभावना ना के बराबर  है। आज रविवार को मौसम काफी हद तक साफ रहेगा। तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। वहीं आर्द्रता 70 के उच्च स्तर पर रह सकते हैं। आज यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला है। मैच के दौरान बारिश की संभावना सिर्फ 8 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें:-

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT