Asaduddin Owaisi Did Hanuman Arti? Video Viral: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. इस वायरल वीडियो में AIMIM के नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी हनुमान जी की आरती करते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. आइये जानते हैं इस वीडियो की सच्चाई?
असदुद्दीन ओवैसी ने की हनुमान जी की आरती? (Asaduddin Owaisi Did Hanuman Arti ?)
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी किसी मंदिर में हनुमान जी की आरती करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ पुजारी और चारों तरफ कुछ अन्य लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं. यह वीडियो Facebook, Instagram और X जैसे सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं “जो ओवैसी से हनुमान चालीसा पढ़वा दे वो है मोदी” लेकिन इस वीडियों की सच्चाई कुछ और ही है, क्योंकि यह वीडियो AI जनरेटेड है” (AI-Generated).
कैसे पता चली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सच्चाई? (Asaduddin Owaisi Did Hanuman Arti Video Viral Fact Check)
ये वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया पर मिला है, इससे जुड़ी कोई खबर नहीं छपी है. अगर असदुद्दीन ओवैसी ने वाकई मंदिर में हनुमान जी की आरती की होती, तो इस की खबरें जरूर छपी होती. इसके अलावा इस वीडियो में कई क्लू छिपे हैं, जिनसे समझ आता है कि यह वीडियो असली नहीं है. जैसे हनुमान मंदिर की जगह ‘हनुमान मीदर’ लिखा दिख रहा है. लोगों के चेहरे के हावभाव भी बदले हुए हैं. सबसे बड़ा प्रुफ इस वायरल वीडियो में वीडियो में गूगल के AI मॉडल ‘Gemini’ का लोगो भी नजर आ रहा है. क्योंकि ये लोगो तभी दिखता है, जब कोई वीडियो या तस्वीर Gemini से बनाई होती है.