देश
हिमाचल प्रदेश के इस गांव में नहीं मनाई जाती दिवाली, वजह जान पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन
This Village Never Celebrate Diwali: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक गांव सम्मू हैं। इस गांव के लोगों का मानना है कि, गांव पर श्राप है और इसलिए यहां दिवाली नहीं मनाई जाती है। इसके अलावा ये भी बताया जाता है कि, अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो यहां विपत्ति आती है या असमय मौत हो जाती है।