Live
Search

 

Home > एंटरटेनमेंट
Category:

एंटरटेनमेंट

More News

Home > एंटरटेनमेंट

क्या पूर्वी बन गई इच्छाधारी नागिन? जानें एपिसोड 3 का पूरा रोमांच

'नागिन' 7 शो में वह पहली बार पूरी तरह से इच्छाधारी नागिन का रूप धारण करेगी. माना जा रहा है अगले हफ्ते महाशिवरात्रि का विशेष एपिसोड होगा .

Naagin7 Update:  कलर्स टीवी का सबसे चर्चित शो ‘नागिन 7’ अपने शुरुआती हफ्तों में ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है तीसरे एपिसोड में कहानी ने एक ऐसा मोड़ ले लिया है, जिसकी उम्मीद फैंस को नहीं थी क्या पूर्वी का रहस्य खुल गया है? आइए जानते हैं विस्तार से एपिसोड की शुरुआत होती है शिव मंदिर से, जहाँ भारी वर्षा और गरज के बीच शेषनाग की मूर्ति के पास एक रहस्यमयी हलचल होती है पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि पूर्वी (नायिका) अपनी असली पहचान से अनजान है, लेकिन उसकी पीठ पर बना ‘नागमणि’ का निशान अब गहरा होने लगा है. 

विलेन की एंट्री के साथ तनाव बढ़ गया है सपेरों की एक टोली गांव में दाखिल हो चुकी है, जिनका मकसद उस ‘विशेष नागिन’ को ढूंढना है जो 100 साल बाद पुनर्जन्म ले चुकी है. एपिसोड के बीच में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब पूर्वी जंगल के रास्ते घर लौट रही थी . अचानक बीन की आवाज गूंजने लगती है.  बीन की धुन सुनते ही पूर्वी को तेज सिरदर्द होता है और उसकी आंखों का रंग सुनहरा  होने लगता है . सपेरों ने उसे घेर लिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने उस पर वार किया तब एक विशाल नाग ने आकर पूर्वी की रक्षा की पूर्वी के शरीर पर धीरे-धीरे नीले रंग के स्केल दिखाई देने लगे, लेकिन इससे पहले कि वह पूरी तरह बदल पाती, वह बेहोश हो गई. 

एपिसोड का अंत बेहद सस्पेंस भरा रहा पूर्वी जब होश में आती है, तो वह खुद को मंदिर के अंदर पाती है। उसके घाव अपने आप भर चुके है. जब वह पानी में अपना चेहरा देखती है, तो उसे अपनी परछाईं में एक नागिन का अक्स नजर आता है. वह एक ‘अर्ध-नागिन’ की स्थिति में है उसे अभी तक यह नहीं पता है कि अपनी शक्तियों को कैसे नियंत्रित करना है. एपिसोड के आखिरी सीन में दिखाया गया कि वह अनजाने में अपनी उंगलियों से जहर उगल देती है, जिससे एक जहरीला पौधा तुरंत जलकर राख हो जाता है.

अगले एपिसोड में क्या होगा ?
प्रोमो के अनुसार, अगले हफ्ते महाशिवरात्रि का विशेष एपिसोड होगा माना जा रहा है कि तांडव के दौरान ही पूर्वी को अपने पिछले जन्म की यादें आएंगी और वह पहली बार पूरी तरह से इच्छाधारी नागिन का रूप धारण करेगी.

MORE NEWS