संबंधित खबरें
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Best 4 Applications for Video Editing: Google play store में आपको video editing करने के लिए बहुत सारे free video Editing apps मिलते है। परंतु अधिकतर लोगों को उनकी मनपसंद के video editing apps नही मिल पाते। जिसके कारण उन्हें बहुत सारे apps को इस्तेमाल करके देखना पड़ता है। इसमें उनका internet data और Time दोनों ख़राब होता है। इसलिए आज हम आपको Top 5 Free video Editing apps के बारे में बताने वाले है जो आपके लिए काफ़ी helpful रहेंगे।
Adobe Premiere Rush एक बड़ा नाम है जब वीडियो एडिटर ऐप्स की बात आती है। इसमें फीचर्स की एक लंबी लिस्ट सूची है, जिसमें इमेजेस और वीडियो से ऑटो-जनरेट वीडियो बनाने की कैपेसिटी भी शामिल हैं, यदि आप स्वयं इसे नहीं करना चाहते हैं। आप मैन्युअल रूप से भी अपने वीडियो को कई तरह के टूल, इफेक्ट और म्यूजिक का उपयोग कर एडिट कर सकते हैं।
KineMaster एंड्रॉइड के लिए फुल फीचर्स का एक प्रोफेशन वीडियो एडिटर हैं, जो मल्टीपल लेयर्स को सपोर्ट करता हैं। इसमें इमेजेस, टेक्स्ट के साथ वीडियो को सटीकता से कट करने, ट्रिमिंग, मल्टी-ट्रैक ऑडियो, वॉल्यूम कंट्रोल, 3D ट्रांसिशन्स और बहुत कुछ हैं। इसमें वीडियो क्लिप और लेयर्स को फ़्रेम-बाय-फ़्रेम ट्रिम किया जा सकता हैं, ऑडियो क्लिप टाइमिंग को सब-फ्रेम एक्यूरेसी से एडजस्ट किया जा सकता हैं।
KineMaster आप वीडियो का प्रिव्यू भी तुरंत देख सकते हैं। यह चार अतिरिक्त ऑडियो ट्रैक को सपोर्ट करता हैं, और इसमें अनलिमिटेड ऑडियो क्लिप एड सकते हैं। KineMaster अनलिमिटेड टेक्स्ट, इमेजेस, हैंडराइटिंग और स्टिकर लेयर्स को सपोर्ट करता हैं। लेकिन इसमें भी वीडियो वॉटरमार्क के साथ सेव होते हैं, और वॉटरमार्क निकालने के लिए आपको 287 का मासिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
Also Read : Best Smart TV Under 15k
Movie Maker for YouTube & Instagram एक क्लासिकली डिजाइन वीडियो एडिटर हैं, जिसमें आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इसमे आप वीडियो को ट्रिम, क्रॉप और वीडियो के कंटेंट को रिऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कई प्रकार के वीडियो इफेक्ट हैं और इसमे आप अपने खुद कें कस्टम फिल्टर्स को अप्लाई कर सकते हैं। इस्तेमाल के लिए यह भी पूरी तरह से निःशुल्क है।
Magisto यूनिक हैं क्योकि यह आपके लिए बेहतर तरीके से वीडियोज को एडिट करता हैं। आपको तो बस अपनी वीडियो क्लिप अपलोड करनी हैं, थीम और म्यूजिक को चुनना हैं और फिर Magisto का जादू देखना हैं! जो लोग खुद किसी वीडियो को एडिटींग नहीं करना चाहते या फिर उन्हे इस काम में इंटरेस्ट नहीं हैं, उनके लिए Magisto को सेट करें और भूल जाए का समाधान हैं। Magisto Video Editor ऑटोमेटिकली आपके फोटोज और वीडियो क्लिप को मैजिकल म्यूजिक वीडियो में बदल देता हैं, जिसे आप अपने दोस्तो को फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किए बिना नहीं रह पाएंगे।
Also Read : Best Headphones Under 1000 INR
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.