live News
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति के आंधी में उड़ा MVA, झारखंड में आया JMM गठबंधन का तूफान
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी
महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न हुआ। जिसकी गिनती आज (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वहीं अब देखना होगा की सत्ता की चाभी किस गठबंधन के हाथ लगती है। दरअसल, एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन है। जिसका हिस्सा शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट है। वहीं बीजेपी ने प्रदेश में 149 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। इसके अलावा शिवसेना शिंदे गुट ने 81 सीट और एनसीपी अजित पवार गुट ने 59 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। महायुति गठबंधन फिर से सरकार बनाने की उम्मीद में है। साथ ही दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी एकता महा विकास अघाड़ी गठबंधन है। जिसका हिस्सा शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट है। वहीं कांग्रेस ने प्रदेश में 101 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। इसके अलावा शिवसेना उद्धव गुट ने 95 सीट और एनसीपी शरद पवार गुट ने 86 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। महाविकास अघाड़ी गठबंधन सत्ता में वापसी की उम्मीद जताए बैठे हैं।