संबंधित खबरें
Haryana News: हरियाणा में हाथी पर सवार होकर दूल्हे ने की बिना दहेज की शादी, 1 रुपये का दिया शगुन
Haryana Roadways News: जल्द हरियाणा रोडवेज से जुड़ेगा मोहना बस अड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री ने दिया था मंजूरी
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे
'सुनो मैं पानी…', दुल्हन ने सुहागरात पर सब्र की सारी हदें की पार! फिर दूल्हे ने शेयर की ऐसी कहानी सुनकर लोगों के छूटने लगे पसीने
साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, फिर रिमोट से कर दिया धमाका, बच्चों के शैतानी दिमाग से हिला हरियाणा का यह जिला
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Accident हरियाणा के यमुनानगर में रविवार देर रात सड़क हादसे में 6 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब हिमाचल प्रदेश के बद्दी से 100 मजदूरों को लेकर एक बस उत्तर प्रदेश जा रही थी। अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आई और बेकाबू हुई बस एक धर्मकांटे पर चढ़ने के बाद पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से हादसे के पीड़ितों को क्षतिग्रस्त बस से निकाला। गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, सिर्फ 6 लोगों को चोटें आई हैं।
हादसे यमुनानगर के छप्पर थाना क्षेत्र में मिल्क माजरा टोल के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के महादेव ट्रैवर्ल्स की बस रविवार की रात को हिमाचल प्रदेश के बद्दी से कामगारों को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए चली थी। रात करीब 12 बजे बस मिल्क माजरा टोल से आगे सड़क किनारे धर्मकांटे के पास चालक को अचानक झपकी आई और बस का पहिया धर्मकांटे पर चढ़ गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई, क्योंकि धर्मकांटा सड़क से काफी ऊपर है।
बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी गई तो थाना छप्पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सवारियों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला। इसमें रोशन परवीन, अलफीजा, अनोखी, किशन, भूरा और 12 साल की संचित को ज्यादा चोट लगी थी। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी राय सिंह ने बताया कि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। बाकी सवारियां सुरक्षित निकाल ली गई। चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के बद्दी में फैक्ट्रियों में उत्तर प्रदेश से काफी मजदूर काम करते हैं। कोरोना महामारी के बाद से ही ट्रेनों का संचालन कम है, जिस वजह से कामगारों को निजी बसें लेकर आती-जाती हैं। इसके लिए निजी ट्रांसपोर्टरों ने अपनी बसें लगा रखी हैं। इन बसों में भी क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई जाती हैं। जिस बस का हादसा हुआ, उसमें भी करीब 100 सवारियां बताई जा रही हैं। यमुनानगर से भी प्लाईवुड फैक्ट्रियों से कामगार इसी तरह से बसों में अपने घरों में जाते-आते हैं। इनमें से पहले भी गांव करेहडा के पास इसी तरह से कामगारों को लेकर जा रही बस पलट गई थी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.