संबंधित खबरें
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Chennai Super Kings के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर आइपीएल में कई Records दर्ज हैं। धौनी इस लीग के जहां सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं तो वहीं बल्लेबाज के तौर पर भी उनका आइपीएल रिकार्ड काफी अच्छा रहा है।
बतौर कप्तान व बल्लेबाज वो बेहतरीन तो हैं ही बतौर विकेटकीपर भी उनका कोई जवाब नहीं है। आइपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की जब बात हो तो इसमें भी एम एस धौनी (Mahendra Singh Dhoni) पहले पायदान पर नजर आते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के पिछले 14 सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में एम एस धौनी पहले नंबर पर हैं। धौनी ने आइपीएल में अब तक कुल 126 कैच पकड़े हैं। एम एस ने ये सारे कैच अब तक खेले अपने 220 मैचों में लिए हैं।
उन्होंने बतौर विकेटकीपर (wicketkeeper) ये सारे कैच पकड़े हैं तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूद हैं। कार्तिक भी विकेटकीपर हैं और इस लीग में अब तक कुल 123 कैचों के साथ वो धौनी के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वैसे दिनेश कार्तिक एम एस धौनी के काफी नजदीक हैं और हो सकता है वो उनसे आगे भी निकल जाएं।
आइपीएल में ओवरआल सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में एबी डिविलियर्स 118 कैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं सुरेश रैना इस मामले में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने कुल 109 कैच पकड़े हैं जबकि 96 कैचों के साथ किरोन पोलार्ड पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में जो टाप 5 खिलाड़ी हैं उनमें से एबी डिविलियर्स और सुरेश रैना अब इस लीग में नहीं खेल रहे हैं। वहीं धौनी, कार्तिक और पोलार्ड इस सीजन में भी लीग का हिस्सा हैं।
126 कैच – एम एस धोनी (MS Dhoni)
123 कैच – दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
118 कैच – एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
109 कैच – सुरेश रैना (Suresh Raina)
96 कैच – किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
Read More: https://indianews.in/kaam-ki-baat/lahar-ki-devi-temple/
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.