इंडिया न्यूज, मुंबई:
B-tech Girls Sell Tea At The Station : यह बात तो आपने सुनी ही होगी की कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, पर इस बात पर अमल कोई – कोई व्यक्ति ही कर पाता है। अब हम इस लेख में आपको उन लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने BSC, B-tech पूरा करने के बाद चाय बेचना शुरू किया है और इस काम को करने में वह बिल्कुल भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करती, पूरा मन लगाकर व बड़े पैशन से अपने काम को करती है। यह युवतियां भोपाल की है जो रेलवे स्टेशन पर चाय बेचती है। आगे आर्टिकल में पड़े क्या है पूरी खबर
जब हम कही यात्रा करते है तो बाहर से चाय और फूड आइटम्स ले लेते है और कई बार उन प्रोडक्ट की क्वॉलिटी अच्छी न होने के कारण लोग बीमार पड़ जाते है। लेकिन जो अब बताने जा रहे है उसे सुनकर आप हैरान होने वाले है। क्या आप जानते है पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऑन पेमेंट टी जैसी नई सुविधा शुरू की है। इस योजना के तहत यात्रियों को B.Sc और B.Tech की हुई युवतियां चाय पिलाती नजर आती हैं और चाय देने से पहले चाय की क्वालिटी को मशीन के जरिए चेक किया जाता है, हो गए न हैरान ?
आपको बता दें कि यह हाई एजुकेटेड लड़कियां की रेपुटेटेड चाय कंपनी में काम करती हैं और उन्हें वेंडर लाइसेंस दिया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आपको सिर पर टोपी और रेड कलर की टीशर्ट पहने और हाथ में वॉकी-टॉकी लिए कई लड़कियां चाय बेचती नजर आ सकती हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन युवतियों के यूनिफॉर्म में एक हिडन कैमरा होता है जो सबकुछ रिकॉर्ड करता है।
यह पढ़ी-लिखी लड़कियां चाय बनाने के लिए पैक्ड पानी का इस्तेमाल करती हैं। वहीं चाय की क्वालिटी को एक सेंसर मशीन के जरिए चेक किया जाता है। जब चाय की क्वालिटी चेक हो जाती है तब चाय के कप को यूवी सैनिटाइजिंग मशीन से सैनेटाइज करके यात्रियों को चाय सौंप दी जाती है।
भोपाल देश के बाद अब इराटरसी स्टेशन पर भी यह योजना लागू की जाएगी।
Also Read:- The Kashmir Files पहली ऐसी हिंदी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 250 करोड़ से ज़्यादा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.