संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Punjab Rural Development Ordinance 2022 : पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और किसानों के लिए आधुनिक खरीद प्रणाली लागू करने के उद्देश्य से पंजाब ग्रामीण विकास (संशोधन) अध्यादेश-2022 को मंजूरी दे दी है।
इसके नतीजे के तौर पर भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा 24 फरवरी 2020 को निर्धारित संशोधित नियमों के अनुरूप पंजाब ग्रामीण विकास अधिनियम-1987 में संशोधित किया गया है।
इसके अलावा जल विभाग में विभिन्न 145 पदों को भरने के लिए भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। कैबिनेट की मीटिंग सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई।
भारत सरकार ने 23 अक्टूबर 2020 को अपने पत्र के द्वारा खरीफ की फसल के मंडीकरण सीजन (केएमएस) 2020 के लिए अस्थायी लागत शीट (पीसीएस) भेजी थी, जिसमें आधिकारित बकाए के तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रामीण विकास फंड (आरडीएफ) की तीन प्रतिशत दर को शामिल नहीं किया गया था।
हालांकि पीसीएस के मुताबिक राज्य द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य से कटौतियों से संबंधति मामले और खरीद केंद्र के विकास के उद्देश्य के लिए ग्रामीण विकास फीस का प्रयोग जांच अधीन है।
आरडीएफ को विभन्न उद्देश्यों एवं गतिविधियों के लिए खर्च किया जाएगा, जिनमें मंडियों, खरीद केंद्रों तक संपर्क सडकों का निर्माण या मरम्मत और स्ट्रीट लाईटें लगाना, जिससे किसानों को उनकी उपज की ढुलाई के योग्य बनाया जा सकेगा, नई मंडियों, खरीद केंद्रों का निर्माण, विकास और पुरानी मंडियों, कच्ची फडियां, खरीद केंद्रों का विकास, पीने वाले पानी की आपूर्ति की व्यवस्था और मंडियों, खरीद केंद्रों में साफ सफाई में सुधार करना, खरीद कार्यों से जुड़े किसानों और मजदूरों के लिए अच्छी सुविधाओं से लैस विश्राम गृह एवं रैन बसेरा और शैड मुहैया करवाना शामिल है।
ग्रामीण विकास फंड खरीदे गए स्टाक को भंडार करने के लिए मंडियों में स्टोरेज सुविधाएं बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा, जिससे राज्य में खरीद और मंडीकरण प्रणाली को और मजबूत किया जा सके, कर्जे के बोझ के नीचे दबे राज्य के किसानों को राहत प्रदान करना, जिससे दबाव अधीन बिक्री की किसी भी संभावना को खत्म किया जा सके।
मंडी या राज्य स्तर पर फसल की खरीद या जमीनी रिकार्ड, फसल के सर्वेक्षण, किसानों की कंप्यूट्रीकृत पहचान के साथ संबंधित हार्डवेयर, साफ्टवेयर का विकास करना शामिल है। इसी तरह कंप्यूट्राइज इलेक्ट्रानिक वेटब्रिज, वजन से संबंधित सुविधाएं, गुणवत्ता जांच उपकरण, मंडी, खरीद केंद्रों में सुविधाओं की जांच-पड़ताल और इसका ई-खरीद विधि के साथ एकीकरण के अलावा सफाई, छंटनी, सुकाना, अनाज की गुणवत्ता का अध्ययन, छोटे शिपिंग सायलोज, बारदाना और सिलाई की सुविधाओं समेत मंडियों को स्वचलित और मशीनीकरण से लैस करना शामिल है।
मंत्रिमंडल ने विभिन्न श्रेणियों (25 उप मंडल इंजीनियर, 70 जूनियर इंजीनियर, 30 जूनियर ड्राफ्ट्समैन और 20 स्टेनो टाईपिस्ट) के 145 पद भरने की मंजूरी दे दी है। इन पदों के लिए भर्ती एक साल के अंदर पंजाब लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब द्वारा सीधी भर्ती के द्वारा की जाएगी। विभाग में इन श्रेणियों के 88 पद भरने की मंजूरी दी थी। इनके अलावा मंत्रिमंडल ने 57 अन्य पद भरने की मंजूरी दे दी है। इन श्रेणियों के पद साल 2022 में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिटारमेंट एवं प्रमोशन के बाद खाली पड़ी हैं।
दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच अप्रैल 2013 में किए गए समझौता ज्ञापन के अनुसरण में मंत्रिमंडल ने भारतनेट स्कीम के तहत सभी ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय ब्राडबैंड नेटवर्क से जोडने के लिए मौजूदा भारतनेट बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने में मदद करने के लिए मंजूरी दी।
ग्रामीण क्षेत्रों में ई-गवर्नेंस, ई-स्वास्थ्य, ई-शिक्षा, ई-बैंकिंग, इन्टरनेट और अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह भारत सरकार के साथ साझेदारी में, डिजिटल पंजाब के विजन को साकार करने में सहायता करेगा। Ordinance-2022
Read More : असल जिंदगी पर आधारित है ये 7 वुमेन सेंट्रिक फिल्में 7 Women Centric Movies Based On Real Life
Also Read:- The Kashmir Files पहली ऐसी हिंदी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 250 करोड़ से ज़्यादा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.