इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Shadi Anudan Yojana 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत गरीबी परिवारों को सहायता देने का प्रावधान रखा है। योजना में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना से बहुत से परिवारों को लाभ पहुंचा रही है। अगर आप भी योजना के अनुसार उपयुक्त हैं। तो आप भी आवेदन पत्र जमा कर योजना से जुड़ सकते हैं।
योजना के लाभ (Shadi Anudan Yojana 2021)
- शादी अनुदान योजना मुख्य रूप से अखिलेश सरकार द्वारा 2015-16 में आई थी। इस योजना को शादी-बीमारी योजना भी कहा जाता था। इस योजना के अंदर गरीब पिछड़े वर्ग की लड़कियों को उनकी शादी के लिए 20,000 रूपए की राशि डायरेक्ट उनके अकाउंट में दी जाती थी, इसके अलावा बीमारी के लिए महिलाओं को 10,000 रूपए की आर्थिक सहायता की जाती थी।
- 2017 में योगी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने इस योजना को बंद कर दिया था, जिससे बहुत से परिवार मायूस हो गए थे। फिर कुछ समय बाद योगी सरकार ने एलान किया कि समाज व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलने वाली सभी योजनाओं में फेर बदल के बाद उन्हें फिर से चालू किया जायेगा। योगी सरकार ने विवाह अनुदान योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कर दिया। इस योजना के अंदर हुए बदलाव को आप यहाँ नीचे पढ़ें।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Shadi Anudan Yojana 2021)
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शादी से जुड़े प्रमाण पत्र
Also Read : Seva hi Samarpan Abhiyan 2021
कौन कर सकते है आवेदन (Shadi Anudan Yojana 2021)
- उम्र – भारत देश में सरकार ने लड़के-लड़की की शादी की उम्र तय करके रखी है. इस योजना के अंतर्गत भी लड़की की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए एवं जिससे उसकी शादी हो रही है वो 21 साल का होना चाहिए। उम्र पात्रता पूरी करने के बाद ही लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है। अपनी उम्र की सही जानकारी देने के लिए आवेदक को अपना जन्म प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
- उत्तरप्रदेश निवासी – आवेदक अगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, तभी उसको लाभ मिलेगा। उत्तरप्रदेश के अंदर या उसकी बॉर्डर में उसका घर है तो वो इसके पात्र है। लाभार्थी को इसके लिए मूल निवासी पत्र दिखाना होगा।
- आय – शहर एवं गांव कहीं पर रहने वाला परिवार इस योजना के लिए पात्र है. लेकिन उसे आय मापदंड को पूरा करना होगा। गांव में रहने वाले की आय 47000 के लगभग या उससे कम होनी चाहिए, शहर में रहने वालों की 56500 या उससे कम होने चाहिए। आवेदक अपने आय प्रमाण पत्र की कॉपी फॉर्म के साथ जमा करे।
- तलाकशुदा या विधवा – योजना के लिए वो भी आवेदन कर सकते है, जो पुनर्विवाह कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुनर्विवाह को समर्थन देते हुए ये फैसला लिए है।
- अधिकतम 2 लड़की – कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आगे बढ़ाना एवं परिवार नियोजन भी है. अगर परिवार में 2 से अधिक लड़कियां है तो अधिकतम 2 को ही इसका लाभ मिलेगा। एक ही परिवार की 2 लड़की इस योजना के लिए पंजीकरण करके, शादी के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती है।
- कोई भी जाति धर्म – अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सामान्य कोई भी इसके लिए आवेदन कर सकता है. अगर ऊपर दी गई योग्यता आप पूरी करते है तो आप इसके लिए योग्य है।
ऐसे करें आवेदन (Shadi Anudan Yojana 2021)
- शहर में रहने वालों को इस योजना में आवेदन के लिए शहर प्रबंधक ऑफिस (नगर पालिका या नगर निगम) में जाकर संपर्क करना होगा।
- ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने गांव की पंचायत, ब्लॉक या जिला प्रबंधक ऑफिस में संपर्क करें। प्रदेश सरकार ने सारे गांव जिला शहर के अधिकारीयों को इस योजना से सम्बंधित जानकारी लिखित में भेज दी है।
- वहां इस योजना से सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा, जिसमें सही सही जानकारी भरने के बाद, जरुरी दस्तावेज अटैच करके उसे जमा कर दें।
- गांव के बीडीओ ऑफिस इन आवेदनों को अच्छे से जांचेगा, शहर में आवेदन का सत्यापन एसडीएम ऑफिस में होगा। यहाँ से चयनित लोगों की एक लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में होगा, उसे ही इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन (Shadi Anudan Yojana 2021)
आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें
Read Also : Didi Badi Yojana Jharkhand 2021
Connect Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.