इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज से यानी 1 मई 2022 को 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 102 रुपए 50 पैसे की बढ़ौतरी हुई है। अब देश की राजधानी दिल्ली में नए कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 2355.50 रुपए हो गए हैं, जबकि घरेलू सिलेंडरों के दामों में कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है। इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम एक अप्रैल को बढ़े थे उस समय इसमें 250 रुपए की बढ़ौतरी की गई थी। वहीं 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है।
सरकारी तेल कंपनियों हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। मई के महीने में लागू होने वाले रसोई गैस के दाम सामने आ गए हैं। घरेलू रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अनुसार 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर आज से राजधानी दिल्ली में खरीदने पर आपको 2355.50 रुपए देने होंगे। 30 अप्रैल तक इसकी कीमत 2253 रुपए थी। उधर, कोलकाता में पहले 2351 रुपए में मिल रहा था अब 2455 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। मुंबई में 2205 रुपए की जगह आज से 2307 रुपए देने होंगे। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 2406 रुपए से बढ़कर अब 2508 रुपए हो गई है।
एक मई से जेट फ्यूल के दामों में बढ़ौतरी हुई है। दिल्ली में एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत 116851.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में इसके 121430.48 दाम हो गया। मुंबई में 115617.24 रुपए और चेन्नई में 120728.03 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें : सरकारी योजनाओं का लेना है लाभ, तो ये दस्तावेज भी जरूरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.