इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वैश्विक बाजार में उतार चढ़ाव के बीच सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव दिखा। सोने की कीमत (Gold Price) में जहां मामूली उछाल आया है तो वहीं चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 25 रुपये बढ़कर 50,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इससे पहले कारोबार की शुरूआत गोल्ड में 50,939 रुपये के लेवल पर हुई लेकिन खरीदारी और मांग घटने से जल्द ही इसकी कीमत 0.05 फीसदी उछाल के साथ 50,848 पर पहुंच गई।
वहीं इसके उल्ट चांदी की कीमतों (Silver Price) में गिरावट देखने को मिली। सुबह के कारोबार में चांदी 351 रुपए फिसलकर 60,401 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरूआत 60,550 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर हुई लेकिन जल्द ही यह फिसलकर 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 60,401 के स्तर पर आ गई।
ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Stock Market में लगातार 5वें दिन बिकवाली, सेंसेक्स 840 अंक लुढ़का
यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों के आयात पर क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.