संबंधित खबरें
DM साहब के पीछे तलवार लेकर दौड़ी जूना अखाड़े की साध्वी, पीछे का रास्ता पकड़ने को मजबूर हुए कलेक्टर, देखें ड्रामे का पूरा वीडियो
गंदी हवा से मर रही दिल्ली…लाशें खा रहीं शुद्ध हवाएं? श्मशान घाट का AQI देखकर भगवान भी हैरान रह जाएंगे
मंदिर में घुस गया मुस्लिम जोड़ा, चुपके से पढ़ा निकाह, मियां-बीवी की इस हरकत से मच गया बवाल
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 50% कर्मचारियों को करना होगा ये काम
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान आज, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग, PM मोदी ने की ये खास अपील
प्रधानमंत्री बनने से पहले ही इंदिरा ने ले लिया था ऐसा फैसला, पंडित नेहरू की लोकतांत्रिक छवि हुई थी धूमिल, पति फिरोज ने बता दिया फासीवादी
इंडिया न्यूज, Punjab News। sidhu moosewala murder : जुर्म की दुनिया में अपने नाम का सिक्का जमा चुका देश का सबसे स्मार्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई जिसकी जुर्म की कहानी उसकी उम्र से कई गुना ज्यादा है। लारेंस की उम्र महज 28 साल ही है, लेकिन उसका अपराध का ग्राफ काफी ऊपर जा चुका है। वहीं आज लारेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लारेंस बिश्नोई इस समय राजस्थान की अजमेर जेल में है। उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि राम राम भाई सबको…आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल (sidhu moosewala murder) हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है। आज लोग हमें जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। आज हमने अपने भाई का बदला ले लिया है।
लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एक भारतीय गैंगस्टर है जो अबोहर पंजाब का रहने वाला है। वह बहुत खतरनाक है क्योंकि वह जेल से भी अपनी आपराधिक गतिविधि संचालित करता है। उनका नेटवर्क ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में फैला हुआ है। देश ही नहीं विदेश में भी लारेंस के लिंक हैं।
इतना ही नहीं वह जेल में बैठा-बैठा मर्डर की जिम्मेदारी लेता है। वह खुद को भगत सिंह का भक्त बताता है। वो जेल की दीवारों पर भी भगत सिंह की पोस्टर लगाता है। पुलिस गिरफ्त में आता-जाता भी वह अपनी मूंछ पर ताव देता है।
लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का जन्म पंजाब पुलिस में कांस्टेबल लविंदर बिश्नोई के घर 22 फरवरी 1992 को पंजाब का फजिल्लका शहर में हुआ था। उसकी मां ने ही उसका नाम लारेंस विश्नोई रखा था। बताया जाता है कि पैदा होते ही उसके चेहरे के तेज को देखकर ही उसकी मां ने यह नाम रखा था। वैसे लारेंस एक क्रिश्चियन नाम है। जिसका मतलब होता है सफेद चमकने वाला।
गूगल पर लारेंस बिश्नोई के नाम से एक नहीं 150 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट मिलते हैं। सैकड़ों वीडियो और फोटो मिल भी उसके नाम से देखे जा सकते हैं। वहीं हजारों युवा लारेंस बिश्नोई को फालो करते हैं।
बचपन में माता पिता बेटे के खेल कूद और तेज को देखकर कहते थे कि एक न एक दिन नाम रोशन जरूर करेगा लेकिन क्या पता था कि नाम खेल की दुनिया नहीं बल्कि जुर्म की दुनिया में रोशन होगा। बता दें कि उसके पिता पुलिसवाले थे और मां भी पढ़ी-लिखी थी। घर में करोड़ों की संपत्ति थी।
बता दें कि लारेंस पीयू से छात्र चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे। वह छात्र समूह का अध्यक्ष बनना चाहता था। छात्र नेता बनने की इच्छा से वह चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने एक रडढव नाम के छात्र समूह की स्थापना की और चुनाव के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन दुर्भाग्य से, वह चुनाव हार गए।
हार की आक्रामकता में लारेंस ने कॉलेज में फायरिंग की। लारेंस और उनकी विपक्षी पार्टी आमतौर पर कुछ सामान्य समस्याओं के कारण हर दिन लड़ते थे लेकिन यह आम झगड़ा एक दिन गिरोह युद्ध में बदल गया।
जानकारी अनुसार सेक्टर 11 में पहली बार आपसी झगड़े के दौरान लारेंस (Lawrence Bishnoi) ने विपक्षी पार्टी पर फायरिंग की। यह पहला मौका था जब लारेंस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उस दिन से हर कोई लारेंस का नाम ले रहा था और लारेंस फायरिंग और पुलिस केस की वजह से मशहूर हो गया। यह उनके जीवन का टर्निंग पाइंट था।
ये भी पढ़ें : …आज हमने अपने भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला ले लिया है, गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर की पोस्ट
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने आप को ठहराया जिम्मेदार, कहा-सुरक्षा में की थी कटौती
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लारेंस के कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.