संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज़, Tech News : स्नैपचैट पिक्सी ड्रोन कैमरा को स्नैप द्वारा एक नए प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है। यह एक पोर्टेबल फ्लाइंग ड्रोन है जिस पर एक कैमरा लगा होता है। डिवाइस छोटा है क्योंकि इसे उपयोगकर्ता की हथेली पर उतरने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आपने अभी तक कई तरह के कैमरे देखे होंगे। जैसे डिजिटल कैमरा, कॉम्पैक्ट या DSLR आदि लेकिन आज कल कैमरे की बहुत सी ज़रूरतों को स्मार्टफोन पूरा कर देते हैं। लेकिन इन सबके बाद भी कैमरे को बाजार से पूरी तरह से रिमूव नहीं किया जा सका है।
यहां तक की कैमरा अब पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा हैं। जिस नए डिवाइस की हम बात कर रहे है वैसे तो सामान्य भाषा में इसे ड्रोन कह सकते हैं, लेकिन इसमें उड़ने के सिवाय ड्रोन वाली कोई दूसरी बात नहीं है। आइये आगे जानते है इस कैमरा के फीचर्स के बारे में।
यह कैमरा आकार में काफी छोटा है जिसके वजह से इससे कही भी ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आकार के साथ साथ आपको बता दे इसका वज़न भी काफी काम है आपको बता दे बैटरी के साथ इसका वजन सिर्फ 101 ग्राम है। यानी इसका वजन कई स्मार्टफोन के मुकाबले आधा है। इनके साथ आपको और प्रकार के बेहतरीन फीचर्स इस कैमरा में देखने को मिलेंगे।
इसमें आपको कई सारे फ्लाइट मोड्स मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए रिचार्जेबल बैटरी इस्तेमाल की गयी है। आपको बता दे इस कैमरे की बैटरी 20 मिनट में 80 परसेंट चार्ज हो जाती है, जबकि इसे फुल चार्ज होने में 40 परसेंट का वक्त लगता है। Snapchat Pixy ड्रोन कैमरा में 12MP का कैमरा लगा है, जो 4000 x 3000 पिक्सल रेज्योलूशन की फोटो क्लिक कर सकता है। इसमें आपको 2.7K के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है।
यह कैमरा काफी कमाल के फीचर्स से लैस है। आपको बता दे कैमरा 16GB का फ्लैश स्टोरेज प्रदान करता है, जो 100 वीडियो या फिर 1000 फोटोज को स्टोर कर सकता है। Pixy को आप iOS 14 या इससे ऊपर के डिवाइस और एंड्रॉयड 8 वाले डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह डिवाइस वाटर रेजिस्टेंट नहीं है। कंपनी ने इसे अमेरिका और फ्रांस जैसे बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 229.99 डॉलर (लगभग 17,900 रुपये) है।
ये भी पढ़े : ओला इलेक्ट्रिक ने मूवओएस 2 की आधिकारिक लॉन्चिंग डेट का किया खुलासा, यहाँ जानिए डिटेल्स
ये भी पढ़े : ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ आज, अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.