इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Encounter In Pulwama): सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने में लगातार कामयाब हो रहे हैं। पुलवामा जिला के द्रबगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। कल शाम से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। मारे गए आतंकियों में एक जुनैद शीरगोजरी है जिसने पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या की थी।
मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। मौके से गोला बारूद और हथियार किए गए हैं। आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने आज बयान जारी कर बताया कल शाम मुठभेड़ शुरू होने के बाद एक आतंकी मारा गया था। रात भर से मुठभेड़ जारी थी और आज अलसुबह अन्य दो आतंकी मार गिराए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
विजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर बताया कि मारे गए आतंकियों में जुनैद शीरगोजरी के अलावा इरफान अहमद मलिक और फैजल नजीर बट हैं। तीनों आतंकी पुलवामा के रहने वाले हैं। आतंकियों के कब्जे से एक पिस्टल और दो एके 47 राइफल बरामद हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर में आतंकियों के पूरी तरह खात्मे के लिए सुरक्षाबलों का आपरेशन लगातार जारी है।
हाल के महीनों में सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में आतंकी संगठनों के कई कमांडरों व कई आतंकियों को मार गिराया है। गुप्त सूचना के आधार पर ज्यादातर मुठभेड़ें की गई हैं। गत शनिवार को कुलगाम जिला में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी ढेर किया गया था। इससे पहले मंगलवार को कुपवाड़ा में लश्कर के दो आतंकी मार गिराए गए। वहीं गत सोमवार को सोपोर में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी हंजला को ढेर किया था।
ये भी पढ़े : दक्षिण-पश्चिम मानसून मुंबई, कोंकण क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पहुंचा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.