इंडिया न्यूज, कोलकाता:
Former Goa CM join TMC: पश्चिम बंगाल में जीत के बाद अब तृणमूल कांग्रेस गोवा में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी में लगी है। इसी के मद्देनजर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक लुइज़िन्हो फलेरियो ने बुधवार को कोलकाता में टीएमसी में शामिल (Former Goa CM join TMC) हो गए। फलेरियो समेत कुल 10 लोग पार्टी में शामिल हुए हैं।
कांग्रेस का साथ छोड़ने के एलान के साथ ही फलेरियो ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की थी। फलेरियो ने कहा था कि इस वक्त ममता ही एकमात्र ऐसी नेता हैं जिनमें केंद्र सरकार और भाजपा को चुनौती देने की क्षमता है। वो अकेली ऐसी नेता हैं जो सीधा केंद्र सरकार से टक्कर ले रही हैं और हमें उनका समर्थन करना चाहिए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
लुजिन्हो ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि मुझे कांग्रेस पार्टी को कमजोर होने से रोकने और बेहतरी के लिए इसमें बदलाव की बिल्कुल भी उम्मीद नजर नहीं आती है।
गोवा में बचे कांग्रेस के चार विधायक
फलेरियो के इस्तीफा देने के बाद अब 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ चार ही विधायक बचे हैं। कुछ दिन पहले ही टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने गोवा का दौरा किया था। उन्होंने एलान किया था कि टीएमसी गोवा में चुनाव लड़ेगी और अपना सीएम उम्मीदवार भी पेश करेगी।
Read More : अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब में सरगर्मियां तेज
Read More : Punjab Politics: इस्तीफे के बाद अपनों के निशाने पर सिद्धू
Read More : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कपिल सिब्बल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, जी हुजूर 23 वाले बयान पर घिरे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.