इंडिया न्यूज, Stock Market News (SEBI Action):
शेयरों में हेराफेरी करने वालों पर बाजार नियामक सेबी की पैनी नजर रहती है। इसी कड़ी में सेबी ने हाल ही में सनराइज एशियन लिमिटेड के शेयरों में हेराफेरी के लिए 86 लोगों पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इस बारे में सेबी ने एक आदेश जारी किया है जिसमें सनराइज एशियन लिमिटेड के 5 पूर्व डायरेक्टरों और कंपनी से जुड़े 80 लोगों और निकायों पर कार्रवाई की बात कही गई है। इस कार्रवाई में 1 करोड़ रुपए का जुर्माना शामिल है।
इस जुर्माने की रकम का भुगतान उक्त आरोपियों द्वारा संयुक्त रूप से या अलग-अलग किया जाना है। दरअसल, सेबी ने इस मामले की जांच प्रिंसीपल डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स (इन्वेस्टीगेशन), कोलकाला से प्राप्त एक रिफरेंस के आधार पर अक्टूबर 2012 से सितंबर 2015 की अवधि के लिए की थी।
इस जांच में सामने आया है कि एक अमलगमेशन योजना के तहत, सनराइज एशियन और इसके तत्कालीन डायरेक्टरों ने हेराफेरी करके जांच की अवधि यानी अक्टूबर 2012 से सितंबर 2015 के दौरान सनराइज एशियन के शेयरों के भाव में हेराफेरी की थी। इस मामले कुल 86 अभियुक्त शामिल हैं जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति ने सेबी के साथ मामला सेटल कर लिया है।
इसी तरह का एक मामला और सामने आया है। सेबी के एक अन्य आर्डर में ब्रॉन्ज ट्रेडिंग लिमिटेड के 2 लोगों पर डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। BSE ने सेबी को एक सूचना दी थी जिसमें बताया गया था कि आम लोगों को जुलाई 16 से दिसंबर 2016 के बीच ब्रॉन्ज ट्रेडिंग लिमिटेड में निवेश करने के लिए रटर और कॉल के जरिए फर्जी टिप्स दिए गए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान टारगेट प्राइस हासिल करने की बात कही गई थी। जांच के बाद इस मामले में सेबी ने 2 लोगों पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें : देश के विदेशी मुद्रा भंडार मे गिरावट, 600 बिलियन डॉलर से आया नीचे
ये भी पढ़े : सभी पेट्रोल पंप यूएसओ के दायरे में, जानिए किस पर कितना पड़ेगा असर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.