इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)
बॉलीवुड दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर अपने अभिनय के अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि नाना पाटेकर कुछ सालों पहले मीटू को लेकर खूब चर्चा में रहे थे। नाना पर सालों बाद बॉलीवुड तनुश्री दत्ता ने मीटू का आरोप लगा कर हर किसी को हैरान कर दिया था। बता दें कि मीटू कैंपेन का असर नाना के करियर पर भी पड़ा। आखिरी बार साल 2020 में नाना फिल्म ‘इट्स माय लाइफ’ में नजर आए थे।
वहीं अब लंबे ब्रेक के बाद नाना पाटेकर एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। नाना के कमबैक को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं। बीते दिनों ये भी खबर आई थी कि नाना, प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए जल्द ही वापसी करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार नाना पाटेकर ने अपने कमबैक प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया है।
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार नाना जल्द ही फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ काम करने जा रहे हैं। लेकिन नाना ‘आश्रम’ का हिस्साा नहीं होगें। इंटरव्यू में बताया कि वो प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘लाल बत्ती’ के साथ अभिनय के क्षेत्र में एक बार फिर से वापसी करने जा रहा हूं।
आपको बता दें कि प्रकाश झा की ‘लाल बत्ती’ एक सोशियो पॉलिटिकल वेब सीरीज होगी। वहीं नाना ‘लाल बत्ती’ से पहले भी प्रकाश झा संग काम कर चुके हैं। साल 2010 में आई प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ में नाना पाटेकर को अहम रोल देखा गया था।
ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में नाना के अलावा रणबीर कपूर, अजय देवगन, नसीरुद्दीन शाह, मनोज बाजपेयी और कैटरीना कैफ जैसे दमदार किरदार नजर आए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.