इंडिया न्यूज़ (मुंबई): एकनाथ शिंदे की अगुवाई में करीब एक हफ्ते से ज्यादा समय तक गुवाहाटी में रहने के बाद शिवसेना के बागी विधायक आज गुवाहाटी से गोवा पहुंचेंगे,आज शाम विधायक गोवा के होटल ताज कन्वेंशन पहुंच जाएंगे, इस होटल में उनके लिए 70 कमरों की बुकिंग की गई है,गोवा से निकलने से पहले विधायक गुवाहाटी के कामख्या मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे,गोवा से विधायक कल मुंबई के लिए निकलेंगे जहाँ वह महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण में हिस्सा लेंगे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण का आदेश दिया है,उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 174 और 175 (2 ) का प्रयोग करते हुए विशेष सत्र बुलाने का आदेश दिया है,विधानसभा के महासचिव राजेंद्र भगत को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा की राज्य का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते उनका कर्तव्य है की वह यह सुनिश्चित करे की सरकार का सदन में बहुमत है ,उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की और 30 जून को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने को कहा है,बहुमत परीक्षण का काम शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया जाना चाहिए इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध का आदेश भी राज्यपाल की तरफ से दिया गया है.
आपको बता दे की बीते दिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे और फिर रात में राज्यपाल से मुलाकात कर बहुत परीक्षण की मांग की थी वही सात निर्दलीय विधायकों ने भी राज्यपाल को मेल लिख कर बहुमत परीक्षण करने की मांग की थी.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.