इंडिया न्यूज, हरियाणा कैथल Hooliganism of private bus operators in Kaithal: हरियाणा के कैथल में रोडवेज चालक व परिचालकों और निजी बस संचालकों में समय सारिणी को लेकर तनातनी बनी हुई है। शुक्रवार सुबह कैथल बस स्टैंड पर निजी व रोडवेज बस के परिचालक में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों गुटों में मारपीट हुई। मारपीट में रोडवेज बस परिचालक को हल्की चोटें भी आई हैं। पूरा मामला बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। इसके बाद रोडवेज बस के परिचालक ने सिविल थाना में शिकायत दी है।
रोडवेज बस के परिचालक सत्यवान ने बताया कि कहा कि वे कैथल से मुन्नारेहड़ी तक शाम के समय बस लेकर जाते हैं। जो अगले दिन पूंडरी से सात बजकर 40 मिनट तक कैथल पहुंचती है। शुक्रवार को भी वे पहुंचे थे। निजी बस के चालक व परिचालक उनके समय पर आ गए। इस पर उन्हें टोका तो वे बहस करने लगे। इसके बाद निजी बस चालक व परिचालक ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इसमें उन्होंने थाना सिविल लाइन में लिखित में शिकायत भी दी है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
वहीं, इस मामले में निजी बस के मालिक रणधीर सिंह ने बताया कि पहले मारपीट रोडवेज बस के परिचालक की तरफ से की गई थी। इसके बाद ही उनकी बस के परिचालक ने अपना बचाव किया है। बाद में वे अपना बचाव करने के लिए शिकायत दे रहे हैं।
रोजवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के डिपो प्रधान महाबीर संधू ने कहा कि यहां प्राइवेट बस संचालकों की सरेआमी गुंडागर्दी चली हुई है। आए दिन रोडवेज कर्मियों के साथ झगड़ा हो रहा है। इससे यूनियन में काफी रोष है। शुक्रवार को भी प्राइवेट बस के चालक परिचालकों व रोडवेज कर्मचारियों में झगड़ा हुआ है। इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी गई है। मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन की ओर से आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। इसकी जांच करवाई जाएगी। कर्मचारियों के साथ इस तरह से मारपीट करना गलत है।
Read More: यूपी में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के 190 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.