जैकलीन फर्नांडिस हॉलीवुड मूवी ‘टेल इट लाइक ए वुमेन’ में बिखेंरेगी अपना जलवा, फिल्म का पोस्टर हुआ जारी
इंडिया न्यूज़, Hollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। बता दें कि पर्दे पर अपनी कातिल अदाओं और खूबसूरती के लिए जैकलीन जानी जाती हैं। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। जैकलीन अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती है। इसके अलावा भी अभिनेत्री महिलाओं की शिक्षा, उनके हेल्थ और इम्पावरमेंट के लिए भी काम करती है। अभिनेत्री से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार जैकलीन जल्द ही वह ऐसी ही एक हॉलीवुड फिल्म से डेब्यू भी करने वाली हैं।
जैकलीन ने अपनी हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर शेयर किया
Jacqueline-Fernandez-photo
आपको बता दें कि जैकलीन अपकमिंग हॉलीवुड मूवी ‘टेल इट लाइक ए वुमेन’ में नजर आएंगी। बता दें कि हाल ही में जैकलीन ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक ए वुमेन’ का पहला पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डन की तस्वीरों के अलावा उनकी भी एक तस्वीर थी। इसे शेयर करते हुए जैकलीन ने फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद कहा है। यह एक एंथोलॉजी फिल्म है, जिसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की 8 महिला फिल्ममेकर्स ने डायरेक्ट किया है।
यह एक एंथोलॉजी फिल्म है
आपको बता दें कि इस एंथोलॉजी में अलग-अलग जॉनर की कई कहानियां होंगी। कॉमेडी-ड्रामा और एनिमेशन पर बेस्ड शॉर्ट फिल्में होंगी। जैकलीन के पोस्ट के मुताबिक, फिल्म के जिस शॉर्ट में वह काम कर रही हैं, उसका नाम शेयरिंग ए राइड है, जिसे लीना यादव ने डायरेक्ट किया है। इसमें ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा भी अहम किरदार में होंगी। बता दें कि टेल इट लाइक ए वुमेन की शूटिंग इटली, भारत और अमेरिका में की गई है।
पहले इस हॉलीवुड फिल्म में आ चुकी हैं नजर
बता दें कि साल 2015 में आई ब्रिटिश फिल्म ‘डेफिनेशन ऑफ फियर’ में भी जैकलीन काम कर चुकी हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो जैकलीन के खाते में एक ऑफ हॉलीवुड फिल्म जुड़ गई। बात बॉलीवुड फिल्मों की तो जल्द वह ‘सर्कस’ और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।