इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बारिश के साथ बाढ़ पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार आफत बनी हुई है और अब भी देश के कई राज्यों में इससे राहत के आसार नहीं हैं। कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश का अनुमान है। अब तक हादसों में 99 लोग जान गंवा चुके हैं। गुजरात के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
छत्तीसगढ़ में भी स्थिति बिगड़ती जा रही है। दिल्ली मेें कल हल्की बारिश हुई। सारा दिन लोग यहां उसम से परेशान रहे। भारतीय मौसम विभाग ने केरल में भी आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। इसी के साथ मौसम विभाग ने मध्य भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार महाराष्टÑ में आज भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने मुंबई के पालघर के भारी बारिश का रेड अलर्ट और नागपुर समेत कई इलाकों के आज आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में चट्टान खिसक गई हैं। वहीं लातूर में बारिश व बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल कल बंद करने का ऐलान कर किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि गोवा और कोंकण में भी आज बारिश की संभावना है। वहीं सौराष्टÑ, गुजरात, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और कच्छ में 17 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। अगले सप्ताह सोमवार से यूपी, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, व पूर्वोत्तर राज्यों के साथ यूपी व बिहार अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। यूपी में 18 जुलाई को व 16 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में बारिश का अनुमान है।
देश की राजधानी दिल्ली और यूपी के लोग अब भी मानसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि यूपी के लिए अच्छी खबर यह है कि मौसम विभाग ने इस राज्य में 17 और 18 जुलाई को मुसलाधार बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.4 डिग्री रहा, जिस कारण पूरा दिन लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। बिहार में भी मानसून आने के बाद अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। राज्य के ज्यादातर जिलों में सूखे की स्थिति बनी है।
इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 19 जुलाई से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक से मध्यम बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र होने के चलते ऐसा होने का अनुमान है।
ये भी पढ़े : आज से सभी वयस्कों के लिए मुफ्त कोविड बूस्टर खुराक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.