संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज़, Latest Bike News: आजकल अगर कोई भी युवा बाइक खरीदने की बात करता है तो उसके मन में सबसे पहला नाम Royal Enfield Bullet का ही आता है। कभी न कभी अपने भी शायद सोचा होगा कि आपके पास भी एक शानदार बुलेट बाइक हो । आखिर क्यों लोग इस बाइक के इतने दीवाने है ऐसी क्या खुबिया इस बाइक में है जो सभी को लुभाने लगती है। आइये जानें इसके बारे में….
बाइक देती है प्रीमियम अनुभव
अगर आप इस बाइक को चलाते है तो इस बाइक जैसा प्रीमियम अनुभव आपको और किसी बाइक में देखने को नहीं मिलने वाला। परंतु ये पर्सनल चॉइस पर भी डिपेंड करता है। बाइक का वजन करीब 200 KG है। इसके अलाव इस बाइक में 350CC का इंजन दिया गया है जो की बड़े गियर में भी कम रेस देने पर आसानी से चला सकते हैं।
बता दे कि इसमें गियर बदलने की भी नौबत कम ही आती है। जो ड्राइविंग को और भी आरामदायक बना देता है। जिसे इसे चलने का अनुभव भी गजब का मिलता है। लेकिन इस बाइक को चलने के लिए ड्राइवर का वजन भी अच्छा होना चाहिए ताकि बाइक को स्टेबल रख सके। इसके अलावा लेदर से बनी इसकी सीट पर बैठने का अनुभव भी कमाल का है।
सभी को लुभाने के लिए तो, इस बाइक की आवाज ही काफी है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो बूलेट बाइक की आवाज का दीवाना न हो। जहां से भी राइडर इस बाइक को लेकर निकलता है तो एक बार तो सब इस बाइक की आवाज सुनकर देखते जरूर है। यह बाइक इतनी फेमस है कि बहुत से पंजाबी गानों में तो इसे पंजाबियों की शान बताया गया है।
इस बाइक का इंजन 350cc का होने के कारण यह बहुत पॉवरफुल तो थी ही परंतु इसकी किक भी बहुत भरी थी। इससे चोट लगने का भी खतरा रहता था। लेकिन अब कंपनी ने इस खामी को दूर करते हुए इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट का भी विकल्प दे दिए है। जिसे बहुत से लोगों ने काफी पसंद किया है।
350cc का पॉवरफुल इंजन होने के कारण यह बाइक तेल भी बहुत लेती थी, इसका माइलेज बहुत कम था। लेकिन अब कंपनी ने इस बात पर भी ध्यान देते हुए इस बाइक का माइलेज बढ़ाया है। बता दे कि इस बाइक की सर्विस अगर समय पर करवाए तो यह बाइक ज्यादा से ज्यादा करीब 40 KM का माइलेज दे सकती है जो 350CC इंजन के अनुसार बहुत ही बेहतर माइलेज है।
कंपनी इस बाइक में हर बार कुछ न कुछ नए बदलाव कर नई तकनीक पेश करती आई है, जैसे कि अब हाल ही में कंपनी ने इस बाइक में भी ABS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी देनी शुरू कर दी है। अब लगभग सभी मॉडल में यह तकनीक उपलब्ध है।
इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह मार्किट में करीब 1.5 लाख से शुरू होती है। खास बात यह है कि इस बाइक का री सेल वैल्यू भी मॉडल के अनुसार बहुत ही बेहतर मिलता है क्योकि इस बाइक की मांग हमेशा से ही बहुत अधिक रही है। यदि आप भी इस समय बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
ये भी पढ़े : टाटा ने लॉन्च किया एसयूवी का नया वेरिएंट, जानें कीमत
ये भी पढ़े : Maruti 20 जुलाई को लॉन्च करेगी नई Grand Vitara, बुकिंग शुरू
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.