वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के पांचवे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक देश के नाम किए। मंगलवार को सबसे पहले भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीता और इसकी कुछ देर बाद पुरुष टेबल टेनिस टीम ने स्वर्ण जीता।
वेटलिफ्टिंग में विकास ने रजत पदक अपने नाम किया। देर रात भारतीय बैडमिंटन टीम ने मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया। छठे दिन यानि 3 अगस्त को एक्शन से भरपूर भारतीय दल एक बार फिर कई पदक स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए तैयार है।
छठे दिन भारोत्तोलन पर ध्यान दिया जाएगा। भारत के लिए पदक जीतने के लिए बुधवार को तीन भारतीय भारोत्तोलक कड़ी मेहनत करेंगे। भारोत्तोलन के अलावा मनप्रीत सिंह और तेजस्विन एथलेटिक्स में पदक के लिए मैदान में उतरेंगे।
जूडोका, पैरा टेबल टेनिस, भारतीय महिला क्रिकेट, लॉन बाउल्स टीमें छठे दिन प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसके अलावा भारत की महिला क्रिकेट टीम ग्रुप ए के तीसरे टी20 मैच में बारबाडोस से भिड़ेगी जबकि महिला और पुरुष हॉकी टीम क्रमश: कनाडा से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन भारत की झोली में आए दो और स्वर्ण पदक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.