इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):अमेरिका के विदेश मंत्री अंटोनी ब्लिंकेन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर,कंबोडिया की राजधानी फेनम पेन्ह में मिले,यह आसियान देशो के मंत्रियो की बैठक में हिस्सा लेने गए है,इसमें अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा की भारत अमेरिका के सबसे करीबी साझेदारों में है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में विदेश मंत्री ने कहा की,दोनों नेताओ ने कई साझा मुद्दों पर चर्चा की,जिसमे इंडो-प्रशांत महासागर छेत्र में निर्बाध आवागमन और श्रीलंका संकट जैसे मुद्दे भी शामिल रहे,आसियान की बैठक में हिस्सा लेने का अवसर हमारे करीबी साझदारो से मिलना और उनसे चर्चा करने का है,जिसकी शुरुआत हमने पुराने दोस्त एस जयशंकर से की है.
ब्लिंकेन ने आगे कहा की,हमारे पास तत्काल में कई गंभीर मुद्दे है,श्रीलंका और म्यांमार को लेकर हम दोनों चिंतित है,एक बार फिर हमने अपने दोस्त के साथ कई सारे मुद्दों पर चर्चा हमारी बैठक में की है.
इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा की हमेशा आपसे मिलना अच्छा होता है,काफी कुछ बात करने को है,यह काफी व्यस्त साल रहा है,क्वाड की बैठक काफी अच्छी रही है,तब से अब तक विश्व में कई परिवर्तन हुए है,जिसको लेकर हमने बात की है.
आसियान,दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन है इसके सदस्य कुल दस देश है जिनमे इंडोनेशिया,मलेशिया,फिलीपींस,सिंगापुर,थाईलैंड ब्रुनेई,वियतनाम,लाओस,म्यांमार और कंबोडिया है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.