ADVERTISEMENT
होम / Live Update / दिल्ली में चाइनीज़ मांझे से पतंग उड़ाने के आरोप में आठ गिरफ्तार

दिल्ली में चाइनीज़ मांझे से पतंग उड़ाने के आरोप में आठ गिरफ्तार

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 18, 2022, 9:44 am IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में चाइनीज़ मांझे से पतंग उड़ाने के आरोप में आठ गिरफ्तार

दिल्ली में चाइनीज़ मांझे के कारण गला कटने की कई घटनाएं हुई हैं.

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): दिल्ली पुलिस ने आठ लोगों को कथित रूप से चाइनीज़ मांझे का प्रयोग कर पतंग उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन लोगों को गीता कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चाइनीज़ मांझे के प्रयोग को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया था, जिस दौरान यह लोग मांझे का प्रयोग करते पकड़े गए.

पकड़े गए लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों के पास से 13 चरखी चाइनीज़ मांझा भी जब्त किया गया है। पुलिस ने कहा की “दिल्ली में गला कटने की कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई लोग घायल हुए है और कई लोगों की जान भी गई हैं। चाइनीज़ मांझा के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में न सिर्फ विक्रेता बल्कि पतंग उड़ाने वाले भी राडार पर थे।”

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में चाइनीज़ मांझा बेचने के आरोप में पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया था। जानवरों और इंसानो पर खतरनाक प्रभाव को देखते हुए, दिल्ली-एनसीआर में चाइनीज़ मांझे को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने साल 2017 से प्रतिबंधित किया हुआ है.

पांच अगस्त 2022 को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान, न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को सख्ती से चाइनीज़ मांझे की बिक्री और प्रयोग पर रोक लगाने का आदेश दिया था.

Tags:

Delhi Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT