संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंडिया न्यूज, गुवाहाटी, (Assam Terrorism):
असम में खुंखार आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। राज्य की पुलिस ने गोलपाड़ा जिले से कल उन्हें दबोचा। तलाशी के दौरान आतंकियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकी अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से जुड़े हैं।
आतंकियों की पहचान जलालुद्दीन शेख और अब्दुस सुभान के रूप में हुई है। जलालुद्दीन शेख गोलपाड़ा के मटिया थाना अंतर्गत तिलपारा नतुन मस्जिद के इमाम है और अब्दुस सुभान मोरनोई थाने के तिनकुनिया शांतिपुर मस्जिद का इमाम है। वीवी गोलपाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रेड्डी ने यह जानकारी दी है।
एसपी राकेश रेड्डी ने कहा कि पकड़े गए आतंकियों से कई घंटे तक पूछताछ की गई और इसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया। उन्होंने कहा, गत जुलाई में गिरफ्तार किए गए अब्बास अली से हमें इनपुट मिला जिहादी तत्वों से जुड़ा इनपुट मिला है। पूछताछ में पाया गया कि आतंकी असम में एक्यूआईएस/एबीटी के बारपेटा व मोरीगांव मॉड्यूल से सीधे तौर पर जुड़े थे।
ये भी पढ़े : चंडीगढ़ व मोहाली में आतंकी हमले का अलर्ट, 24 को मोहाली दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री
राकेश रेड्डी ने बताया कि आरोपियों की घर की तलाशी में अल-कायदा, जिहादी तत्वों से जुड़ी मिली आपत्तिजनक सामग्री में किताबें, मोबाइल, सिम कार्ड व आईडी कार्ड, पोस्टर और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। उन्होंने कहा, आतंकियों ने बांग्लादेश से यहां आए जिहादियों को भी रसद दिए जाने का समर्थन किया था।
एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने गोलपाड़ा में बांग्लादेशी आतंकियों को पनाह दी थी। दिसंबर 2019 में मटिया थाने के अंतर्गत सुंदरपुर तिलपारा मदरसे में एक धर्म सभा हुई थी जिसमें एक्यूआईएस से जुड़े कई बांग्लादेशी नागरिकों को बतौर अतिथि वक्ता बुलाया गया था। एसपी ने कहा कि दोनों आतंकी रसद की मदद प्रदान करने के साथ-साथ बांग्लादेशी नागरिकों को पनाह देने में शामिल थे। बांग्लादेशी नागरिक अब फरार हैं।
आतंकियों ने एक्यूआईएस के सदस्य होने के साथ ही गोलपाड़ा में अंसार/स्लीपर सेल की भर्ती की भी बात मानी है उन्होंने खुलासा किया है कि सीधे धन व समर्थन फरार बांग्लादेशी आतंकियों ने उन्हें पैसा व समर्थन दिया है। दोनों के खिलाफ विभिन्न धारों के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले 28 जुलाई को असम में एक्यूआईएस व एबीटी सहित वैश्विक आतंकी संगठनों के साथ कथित संबंधों के लिए 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
ये भी पढ़े : प्रभावी हुआ बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.