संबंधित खबरें
यूरिक एसिड के क्रिस्टल ने जोड़ों का कर दिया है बूरा हाल, उठना बैठना हुआ मुश्किल, तो इस हरे पत्ते का शुरू कर दें सेवन, खुरच कर करेगा बाहर!
फैटी लिवर ने कर दिया है परेशान, और दुगनी बढ़ गई है समस्या तो आज ही खाने-पीने की इन चीजों से कर दें अलविदा!
किडनी फेल होने से पहले शरीर पे दीखते हैं ये 6 लक्षण, बात हाथ से निकलने से पहले कर लें ये काम!
Skin Care Tips: इन 3 तरीकों से रोक सकते हैं बढ़ती उम्र, चेहरे से गायब हो जाएंगी झुर्रियां
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा इस हरे रंग की चीज का सेवन
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2 चीजें, जमी गंदगी को तुरंत पिघलाकर करेगा बाहर
सफेद मोती जैसा दिखने वाले साबूदाने का प्रयोग अधिकरत व्रत के दौरान फलों के रूप में किया जाता है। सफेद मोतियों की तरह दिखने वाले साबूदाने (Benefits of Sabudana l Sabudane ke fayed) में बहुत से गुण होते हैं। सफेद मोती जैसा दिखने वाले साबुतदाने में कैलोरी और काबोर्हाइड्रेट भरपूर मात्रा में होती है जो कि हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
साबूदाने के प्रयोग कई प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है। कभी दूध के साथ तो कभी स्वादिष्ट खीर में साबूदाने का प्रयोग किया जाता है। साबूदाने की खिचड़ी सिर्फ नवरात्रों में ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी खूब चाव से खाई जाती है।
सफेद मोती जैसा दिखने वाले साबूदाने (Benefits of Sabudana l Sabudane ke fayed) में फैट की मात्रा बहुत ही कम होती है। पतले और मोटों सभी तरह के लोगोें को इसका सेवन करना चाहिए। यह वजन बढ़ाने और घटाने दोनों में कारगार होता है।
वजन बढ़ाने और घटाने में लाभदायक
साबूदाना (Benefits of Sabudana l Sabudane ke fayed) वजन बढ़ाने और कम करने दोनों में लाभदायक है। कम वजन वाले यानि की दुबले लोगों के लिए साबूदाना वजन बढ़ाने के लिए रामबांण सिद्ध होता है। अगर आपका वजन कम है तो आपको साबूदाने की खीर बनाकर खानी चाहिए। एक कटोरी साबूदाने की खीर 40 से 50 % कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को पूरा करता है। सफेद मोती जैसा दिखने वाला साबूदाने वजन को घटनें के लिए भी मददगार है, अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप साबूदाने की खिचड़ी का प्रयोग कर सकते हैं।
हड्डियों को बनाता है फौलाद
जैसा की पहले आपको बताया गया है कि सफेद मोती जैसा दिखने वाला साबूदाने में कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाता है और आयरन यानि की लोहा ऑटिपॉरेसिस जैसे हड्डियों के विकार को दूर करता है।
मस्तिष्क के लिए फायदेमंद
साबूदाने में फोलेट की काफी मात्रा होती है साबूदाना शरीर ही नहीं बल्कि हमारे दिमाग के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। यह स्ट्रेस को दूर करता है। साबूदाने में फोलेट की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो मस्तिष्क संबंधी विकारों को दूर करती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.