संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
Ganesh Chaturthi 2022: अगर आप कई समस्यायों से परेशान हैं तो इस गणेश चतुर्थी को आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। गणपति बप्पा की पूजा करने से आपके घर में सुख शांती बनी रहती है। पुराणों की मानें, तो गणेश चतुर्थी वाले दिन बप्पा का जन्म हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि गणेश जी की जिस पर कृपा हो जाए उसकी सारी बाधाएं खत्म हो जाती हैं।
इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है। गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति कहा जाता है। मेहनत करके अच्छा पैसा कमाने के बाद भी अगर घर में पैसों की तंगी है तो हम कुछ आसान से उपाय बताएंगे। जिससे आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगीं।
गणपति बप्पा को सिंदूर बेहद पसंद होता है। इसलिए उनकी पूजा करते समय इस मंत्र का उज्जारण किया करें। ‘सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥ ओम गं गणपतये नमः।’ इस मंत्र को करते वक्त गणेश जी के माथे पर सिंदूर लगाना ध्यान में रखें। इस मंत्र का उज्जारण करने के बाद इसी सिंदूर को अपने माथे पर भी लगाएं।
आप अगर गणेश जी से सुख की कामना करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इस मंत्र का उच्चारण करें। ‘इदं अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः’ इस मंत्र को करते हुए गणपति बप्पा को अक्षत (कच्चे चावल) चढ़ाएं। इसके अलावा ‘श्री गणाधिपतयै नमः’ मंत्र को करने से आपके प्रमोशन होने के योग बनेंगे।
पैसे की परेशानी को अगर आप दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गणेश जी को हर रोज शमी के कुछ पत्ते चढ़ाया करें। आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए तिल के लड्डू, दूर्वा, गाय के शुद्ध घी और गुड़ का भोग भी जरूर लगाएं। इस बात का ध्यान रखिए की दूर्वा को गणपति के मस्तक पर ही रखें। उनके चरणों में न रखें।
गणेश भगवान के मंदिर में शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं। बता दें गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से सभी समस्या का अंत होता है। इस पाठ में बोला गया है कि जो लोग बप्पा को मोदक का भोग लगाते हैं। उन लोगों का कभी भी अमंगल नहीं हो सकता है।
Also Read: इस गणेश चतुर्थी बप्पा को इन रूपों में ला सकते हैं घर, सजावट में लगेंगे चार चांद
Also Read: गणपति बप्पा को मोदक क्यों हैं पसंद, जानिए इसके पीछे की वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.