इंडिया न्यूज, New Delhi News। Indigo Aircraft Engine Stopped : मंगलवार को एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। इंडिगो के एक विमान ने गुवाहाटी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बड़े विमान से पैदा हुए ‘वेक टबुर्लेंस’ में फंसने की वजह से इंडिगो के ए-320 विमान का एक इंजन कुछ समय के लिए बंद हो गया था। लेकिन राहत की बात है कि जल्द ही सबकुछ सामान्य हो गया और इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6812 अपने तय समय के पर ही मुंबई पहुंच गई।
जानकारी अनुसार इंडियो का विमान गुवाहाटी से सुबह 6.32 बजे उड़ा था। रास्ते में अमीरात एयरलाइंस के बोइंग (बी-777) विमान से पैदा हुए वेक टबुर्लेंस में फंस गया। कुछ पल के लिए वेक टबुर्लेंस में फंसने के बाद इंडिगो के विमान का एक इंजन बंद हो गया। लेकिन कुछ ही पलों में सब सामान्य हो गया और उसके बाद विमान बिना किसी बाधा के अपने गंतव्य तक पहुंच गया।
आपको बता दें कि इंडिगो ने इस घटना को लेकर किसी भी तरह को काई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को इसकी सूचना दी गई है। इसमें एयरलाइंस ने कहा कि विमान या यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि वेक टबुर्लेंस एक तरह का हवा का भंवर होता है। कोई भी विमान उड़ान भरता है तो अपने पीछे हवा का दबाव बनता है। अगर उलटी दिशा से उसके करीब से कोई उससे छोटा विमान गुजरता है तो उसके इस वेक टबुर्लेंस में फंसने का खतरा रहता है।
विमान जितना बड़ा होगा और जितने करीब से गुजरेगा वेक टबुर्लेंस उतना ही खतरनाक होगा। इसमें फंसकर विमान लड़खड़ा जाते हैं। अभी हाल ही में बंगाल में आए तूफान के चलते स्पाइस जेट का एक विमान ‘एयर टबुर्लेंस’ में फंस गया था। अचानक विमान को तेज झटके लगने लगे थे, जिससे कई यात्री घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें : अन्ना के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही भाजपा : अरविंद केजरीवाल
ये भी पढ़ें : गुजरात के वडोदरा में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान दो समुदायों में पथराव, 13 हिरासत में लिए
ये भी पढ़ें : मुश्किल में कांग्रेस : जम्मू-कश्मीर में 64 नेताओं ने छोड़ा हाथ
हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.