इंडिया न्यूज, ढाका, (Sheikh Hasina Appriciate India): बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संकट के समय हमेशा मदद को तैयार रहने के लिए भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत संकट की घड़ी में हमेशा बांग्लादेश के साथ खड़ा रहा है और इसके लिए पड़ोसी देश की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। शेख हसीना ने कहा, युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों के साथ बांग्लादेश के छात्रों को भी सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पीएम मोदी ने हमारी काफी मदद की।
पीएम हसीना ने कहा, मतभेद हो सकते हैं पर बातचीत से हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा, भारत व बांग्लादेश ने कई क्षेत्रों में ठीक वैसा ही किया है। दोनों पड़ोसियों के बीच घनिष्ठ सहयोग पर भी शेख हसीना ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के समर्थन से ही युद्ध के दौरान यूक्रेन में बांग्लादेशी नागरिकों को मदद मिली है। उन्होंने कहा, इसके लिए मैं वास्तव में पीएम मोदी का अपनी तरफ से धन्यवाद करती हूं।
पीएम मोदी ने यूक्रेन व रूस के बीच जारी जंग के दौरान भारतीयों के साथ हमारे भी कई छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालकर संकट के समय में दोस्ती निभाई। मैं विशेष कर इस पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देती हूं। भारत को सच्चा दोस्त बताते हुए शेख हसीना ने कहा, भारत संकट में हमेशा पहले भी बांग्लादेश के साथ खड़ा रहा है और अब भी खड़ा है। हम सदैव 1971 के युद्ध के दौरान भारत के योगदान को याद करते हैं। बांग्लादेश पीएम ने इसके अलावा 1975 में भारत से मिली मदद को लेकर भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, उस वर्ष जब हमने अपने परिवार के सभी सदस्यों को खोया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री ने हमें भारत में शरण दी थी।
ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.