एशिया कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है ऐसे में क्रिकेट फैंस भी बेहद उत्साहित हैं बता दें कल यानी 7 सितंबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला हालांकि पाकिस्तान ने मुकाबले को 1 विकेट से जीत कर अपना बना लिया। खास बात ये है कि पाकिस्तान के मैच जीतते ही भारत एशिया कप से बाहर हो गया लेकिन इन सब से परे यह मैच जिस वजह से सुर्खियों मे रहा वो है। दोनों देशों के फैंस के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद हुई लडाई ।
After the Afg Pak World Cup match last year I decided I would never watch another game between these two teams at the stadium. pic.twitter.com/JrJnpmUP09
— Twitt.Arhum (@arhuml92) September 7, 2022
बता दें मैच के बाद अफगानिस्तान के फैन्स ने अपना आपा खो दिया और स्टेडियम में लगी कुर्सी को तोड़ते और फेंकते दिखे। दोनों टीम के बीट हुई झड़प की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्वक्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस पूरी घटना पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसेके बाद उन्होंने पूर्व अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुश शफीक स्टानिकजई भड़क उठे।
दरअसल शोएब अख्तर ने अफगानिस्तानी फैन्स के इस व्यवहार की निंदा करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पूर्व अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुश शफीक स्टानिकजई (former Afghanistan Cricket Board chief Shafiq Stanikzai) को टैग करते हुए लिखा कि, ‘अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके फैंस और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है।’ अख्तर के इस ट्वीट को देखकर स्टानिकजई भड़क गए और पलटवार करते हुए पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज को चेतावनी भी दे डाली।
This is what Afghan fans are doing.
This is what they've done in the past multiple times.This is a game and its supposed to be played and taken in the right spirit.@ShafiqStanikzai your crowd & your players both need to learn a few things if you guys want to grow in the sport. pic.twitter.com/rg57D0c7t8— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 7, 2022
बता दें स्टानिकजई ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, ‘आप भीड़ की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं और क्रिकेट की दुनिया में ऐसी घटनाएं हुई हैं, आपको कबीर खान, इंजीमाम भाई से पूछना चाहिए और राशिद लतिफ से हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। मैं आपको अगली बार एक सलाह दे रहा हूँ बात को राष्ट्र पे मत लेना।’
You can’t control the emotions of the crowd and such incidents happened in the world of cricket multiple, you should go ask Kabir Khan, Inzimam Bhai and @iRashidLatif68 how we treated them. Am giving you an advice next time baat ko nation pe Mat lena https://t.co/JQTgzWBNqL
— Shafiq Stanikzai (@ShafiqStanikzai) September 7, 2022
इतना ही नही उसके बाद शोएब के एक औक ट्वीट का जबाव देते हुए शफीक ने कहा ” आप इस धरती पर रहने वाले सबसे मूर्ख व्यक्ति हैं, आप इस तरह के बेवकूफ शब्द भी कैसे कह सकते हैं और यह आपका पहली बार नहीं है, अरे बदतमीज इंसान तुम ने तो कुछ पैसों के लिए अपने बुजुर्गो का अपमान किया है भारतीय मीडिया में @wasimakramlive इसको तमीज सिखाओ” बता दें शोएब ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ” 19 साल के बच्चे नसीम शाह ने अफगान खिलाड़ियों को वापस उनकी जगह पर रखा। उन लोगों के खिलाफ अविस्मरणीय मैच जिन्हें हमने हमेशा प्यार और समर्थन किया है। लेकिन बदतमीजी और अहंकार से उन्होंने निचा दिखाया”
Afghan players put right back into their place by 19 year old kid Naseem Shah. Unforgettable match against people we have loved & supported always.
Lekin bat tamizi aur arrogance nay un no foran neecha dikhaya.Full video: https://t.co/u3LsS2GfrD pic.twitter.com/X6Obdq35bj
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 7, 2022
@shoaib100mph you are the most stupid person living in this earth, how the hell you can even say such stupid words and it’s not your first time, hari bad tameez insan tum ni to kuch paiso kelyi apni bozorgo ke insult ke hai Indian Medi mai @wasimakramlive is ku tamez sekawo https://t.co/5VkZvyRwTb
— Shafiq Stanikzai (@ShafiqStanikzai) September 7, 2022
इतना ही नहीं शफीक स्टानिकजई ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा “@ शोएब100mph इन तस्वीरों और वीडियो को ध्यान से देखें, फिर जज करें, मैच रेफरी को भी क्रिकेट कानून के अनुसार फैसला करने दें, इससे पहले कि आप पूरे देश के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करें और यह आप दूसरी बारकर रहे हैं। मुझे आशा है कि अब आप क्षमा याचना का हिमत रखेंगे इसके बाद शोएब ने जवाब में लिखा ” घटना का पक्षपाती और एकतरफा प्रतिनिधित्व। हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हुआ था। चलो दोस्तों, तुम हो @ESPNcricinfo.”
@shoaib100mph watch these photos and the video carefully then judge, also let the Match referee decide in accordance to the Cricket law before you use humiliating words to the entire nation and it’s your second time u r doing so. I hope ke ab ap apology ke hemat karogi pic.twitter.com/c6Dkgpx2ay
— Shafiq Stanikzai (@ShafiqStanikzai) September 7, 2022
Biased & one sided representation of the incident. We all know what happened there. Come on guys, you're @ESPNcricinfo . https://t.co/7ACxqI7ite
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 7, 2022
ये भी पढ़े – Asia Cup 2022 : इस वजह से हुई पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस के बीच हाथापाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.