इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
गुजरात के अहमदाबाद में निमार्णाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने के कारण मारे गए आठ मजदूरों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि हादसा बेहद दुखद है। मोदी ने कहा, इसमें जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उनके मेरी प्रति संवेदना है। ईश्वर से मेरी कामना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे।
गुजरात यूनिवर्सिटी के पास पासपोर्ट आॅफिस रोड पर एक निमार्णाधीन इमारत की लिफ्ट आज सुबह अचानक गिर गई। जिस इमारत में यह हादसा हुआ है, उसका नाम एस्पायर-2 बताया गया है। सुबह इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था, तभी सातवीं मंजिल से मजदूरों से सवार लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट से मजदूरों को बाहर निकाला।आसपास के लोगों ने भी राहत व बचाव कार्य में मदद की।
पुलिस ने बताया कि हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर है। उसे सोला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मेयर केजे परमार ने कहा कि निडी डेवलपर इमारत का निर्माण कर रहा था। बिल्डर ने हादसे की जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने नगर निगम के नियमों को तोड़ा है। जांच भी की जाएगी कि क्या किसी ने बिल्डिंग का गलत प्लान पारित किया है। उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के बंगा-फगवाड़ा हाईवे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.