संबंधित खबरें
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी, भगवान विष्णु करेंगे हर मनोकामना पूरी
साल 2025 में इन दो राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती, ये 3 चीजों से रहें सावधान वरना झेल नहीं पाएंगे प्रकोप!
महाभारत के इस योद्धा के प्यार में पड़ राक्षसी ने किया था अपने भाई से बगावत, ऐसा क्या हुआ जो रूप बदल बन गई थी 'देवी'!
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जो कर लिया इन 3 शक्तिशाली मंत्रो का जाप, 3 महीनों में बेकाबू हो उठेगा कुबेर खजाना!
महाभारत में जब श्री कृष्ण के शंख से हील गया था पूरा ब्रम्हांड! वो राक्ष्स जिसके वजह से यमलोक में मच गया था हड़कंप, जानें क्या है उस शंख का नाम?
इन 3 राशि के जातकों को आज मिलने जा रहा है बुधादित्य योग का बड़ा मुनाफा, होगा इतना लाभ जिससे आप भी होंगे अंजान!
(इंडिया न्यूज़, Clean the dirty switch board in this way): जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे ही महिलाओं की टेंशन बढ़ती जा रही है। आखिर घर की सफाई कैसे की जाए। अगर बात करें तो साल भर से जो इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड साफ नहीं हुए हैं और पूरी तरह से गंदे हो चुके हैं उन्हें साफ करना और टफ काम होता है। ऐसे में आज आपकी इस परेशानी को हम दूर करते हैं और आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स और तरीके जिससे आप आसानी से स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं और उसे नए जैसा चकाचक कर सकते हैं।
इस तरह से स्विच बोर्ड को क्लीन करें
बता दें कि, इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले सभी स्विच को मेन पावर से बंद कर दें, ताकि सफाई करते समय आपको किसी प्रकार का कोई करंट ना लगे। गंदे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड बेहद कारगर होता है, इससे आप घर के सभी स्विच बोर्ड को आसानी से साफ कर सकते हैं। इतना ही नहीं इससे किचन की चिकनाई, जंग के निशान, दरवाजों की कालिख को भी आसानी से साफ किया जा सकता है।
इस तरह से प्रयोग करें हाइड्रोजन पेरोक्साइड
2. अब इस मिश्रण में एक चम्मच नींबू का रस डालें और एक स्प्रे बोतल में भर लें।
3. अब जिन भी स्विच बोर्ड की आपको सफाई करनी है उसका स्विच ऑफ करके इसे उसके ऊपर इसे स्प्रे करें और 2 मिनट स्विच बोर्ड पर लगा रहने दें।
4. अब एक क्लीनिंग ब्रश या फिर पुराने टूथब्रश से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें और एक कपड़े से पोछ लें। इससे स्विच बोर्ड नए जैसे चमक जाएंगे।
बेकिंग सोडा हाइड्रोजन पेरोक्साइड का करें उपयोग
2. अब इसमें दो तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर 5 मिनट से रख दें।
3. अब इस मिश्रण को स्विच बोर्ड पर लगाकर छोड़ दें और पुराने ब्रश से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।
ध्यान रखे- स्विच बोर्ड की सफाई करने के बाद 30 मिनट तक मेन स्विच को ऑन ना करें, क्योंकि इससे इसमें नमी हो सकती है और स्विच ऑन करने से आपको करंट लग सकता है। जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो आप चप्पल पहन के सारे स्विच ऑन कर सकते हैं.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.