संबंधित खबरें
Chhattisgarh News: 12 साल के छात्र का कमाल देख उड़ जाएंगे होश, बंध आंखों से पढ़ता है किताब
Gorakhpur News: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियादें, बोले- 'मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे…'
Indore Airport News: इंदौर एयरपोर्ट को मिलेगी नई सौगात, रनवे पर दौड़ेंगे बड़े विमान
UP News: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें! बरेली जिला कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस
Ram Mandir News: राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश, जीवनभर मिलेगी इतनी सैलरी…
Chhattisgarh News: सुरक्षाबल को मिली बड़ी कामयाबी, 1 महिला समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, लाखों का था इनाम
कल मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर कुछ आरोप लगाए थे। दरअसल नीतीश कुमार ने पीके पर आरोप लगाया था कि वो कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे। इसके साथ ही प्रशांत किशोर के उत्तराधिकारी वाले दावे पर कहा कि यह झूठ है। उन्हें जो कुछ भी बोलना है, बोलें। हमें इससे कोई लेना- देना नहीं है।अब प्रशांत किशोर नीतीश कुमार को जवाब दिया है बता दें प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पर उनके उम्र का असर दिखने लगा है।
बता दें प्रशांत किशोर ने कहा कि “नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से वह कुछ भी बोल रहे है। वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा” आगे उन्होंने कहा “मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा” इतना ही नहीं किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बोलना कुछ शुरू करते हैं और बोल कुछ जाते हैं। वो अकेले पड़ गए हैं। उनमें घबराहट है। इसका असर उनके बयानों और उनके कार्यकलापों में साफ तौर पर दिखता है।
Age showing its effect on Nitishji, he wants to say something but he speaks something else.If I was working on BJP agenda why would I speak of strengthening the Congress? He is getting delusional & politically isolated. He's surrounded by those whom he can't trust:Prashant Kishor pic.twitter.com/whRb4fwewu
— ANI (@ANI) October 9, 2022
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें पद का ऑफर दिया गया था। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है। मैंने कोई ऑफर नहीं दिया। वो ऐसे ही बोलते रहते हैं। कुछ नहीं है। उनकी जो मर्जी बोलते रहें। अब उनपर रोजाना क्या बोलते रहें। वो मेरे साथ रहते थे, मेरे घर पर रहते थे। क्या हम बोलें। अब जिसको जहां जाना जाएंगे। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बताइए ये बात कोई बोलता है। एक दिन मुझसे आकर कह रहे थे कि अपनी पार्टी का कांग्रेस में मर्ज कर लीजिए। हमने कहा कि हम भला कांग्रेस में क्यों मर्ज करेंगे। ये आज से करीब 4-5 साल पहले की बात है
#WATCH प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की है बिहार CM ने कहा,"यह झूठ है,उन्हें जो बोलना है बोले, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।" pic.twitter.com/XENMEJtlX0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2022
इसलिए उनका कोई ठिकाना नहीं है। आजकल जहां गए हैं बीजेपी में तो उनके हिसाब से कर रहे हैं। इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि हम उनको नहीं बुलाए थे, वो खुद ही हमसे मिलने आए थे और क्या-क्या बात हुई थी हमारे बीच, इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे। उनको बोलने दीजिए जो कुछ बोलना है। उनको राजनीति से क्या मतलब है, इसलिए उनको बोलने दीजिए।
इस दौरान नीतीश ने दावा किया प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि जब वो आरजेडी और जेडीयू का विरोध कर रहे हैं तो इसका मतलब तो यही हुआ कि वो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – चुनाव आयोग ने शिवसेना का पार्टी चुनाव चिह्न धनुष-बाण किया फ्रीज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.