संबंधित खबरें
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अडानी-मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष कर सकता है चर्चा की मांग, जानें किन बिलों को लाने की तैयारी में केंद्र सरकार
इस राजपूत राजा ने सबसे पहले मुगलों में की थी अपनी बटी की शादी, आमेर किला नहीं एक रहस्यमयी इतिहास! जाने क्या इसके पिछे की कहानी?
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Covid 19 Today Update): देश में जहां कोविड-19 के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं, वहीं चीन में दोबारा इस वैश्विक महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस देश के कई इलाकों में तो लाकडाउन तक की नौबत आ गई है। भारत में कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों देशभर में 2,401 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। कल देश में कोविड-19 के 2 हजार 430 नए दर्ज किए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 2 हजार 373 मरीज ठीक भी हुए हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब देश में 26,625 सक्रिय केस रह गए हैं। देश में 14 अक्टूबर को 2678 नए केस दर्ज किए गए थे। 15 अक्टूबर को यानी कल यह आंकड़ा 2430 था।
वैश्विक महामारी की शुरुआत से भारत में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 46 लाख 28 हजार 828 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 4 करोड़ 40 लाख 73 हजार 308 लोग ठीक भी हुए हैं। शुरु से लेकर अब तक देश में 5 लाख 28 हजार 895 लोगों की कोरोना से जान गई है। देश में टीककाकरण अभियान भी लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब तक 219 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लोगों को दी जा चुकी है।
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई प्रांतों में सख्त पांबदियां लगा दी गई हैं। नए ट्रैवल दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने आज बताया कि 15 अक्टूबर की तुलना में चीन में कोरोना के कम मामले दर्ज किए गए हैं। देश में लक्षण व बिना लक्षण वाले दोनों तरह के केस बढ़ रहे हैं।
नेशनल हेल्थ कमीशन की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 244 नए मरीजों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए है। वहीं 782 मरीजों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखे है। बता दें कि जीरो कोविड नीति का चीन में विरोध होता रहा है। इस नीति के चलते देश में मल्टी नेशनल कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
Also Read: Colombia Accident: कोलंबिया में पलटी यात्रियों से भरी बस, 20 की मौत, 15 घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.