(इंडिया न्यूज़, BJP leader Kapil Mishra’s attack on ‘AAP’ government): देश उत्साह पूर्वक से दिवाली का त्योहार मना रहा है। ऐसे राजधानी दिल्ली में हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के स्तर को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर धावा बोल दिया है।
आपको बता दें, कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर है। न्यायपालिका और सरकार पिछले 20 साल से ऊल जलूल ऑर्डर देकर पल्ला झाड़ रहे है। असली पोल्यूशन को रोकने की जगह पटाखों पर बैन लगाने का वार्षिक ढकोसला। दुनिया में प्रदूषण कम करने के नाम पर इतना बड़ा फ्रॉड कभी नहीं हुआ जो दिल्ली वालों के साथ हो रहा है।”
बद से बदतर हुई दिल्ली की हवा
बता दें कि, इस बार दिवाली से पहले ही दिल्ली कि हवा बहुत खराब होती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सफर इंडिया एयर क्वालिटी के मुताबिक, दिल्ली की हवा गुणवत्ता आज रविवार को 266 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स के साथ खराब श्रेणी में पहुंच गया है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.