(इंडिया न्यूज़, Rishi Sunak-Akshata’s love story has been like this): भारतीय मूल के पहले ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बन गए हैं। ऋषि सुनक ने मंगलवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात की। इसके साथ ही चार्ल्स ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा और नई सरकर बनाने को कहा।
बता दें कि, बकिंघम पैलेस से ऋषि सुनक प्राइम मिनिस्टर की ऑफिशियल कार से ऑफिशियल रेसिडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। यहां पर उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला सम्बोधन किया।
आपको बता दें, महज 42 साल के ऋषि सुनक इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। लेकिन कहा जाता हैं एक ऐसा भी वक्त था जब दामाद के रूप में नारायण मूर्ति ऋषि सुनक को पसंद नहीं करते थे।
बता दें कि, इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार जब उनकी बेटी अक्षता ने ऋषि के बारे में बताया तो उन्हें काफी बुरा लगा। बेटी के लिए वो बहुत पजेसिव थे। हालांकि, जब वो ऋषि से मिले तो उनकी सोच बदल गई। उन्हें अहसास हुआ कि उनका होने वाला दामाद बेहद ईमानदार, तेज तर्रार और हैंडसम है।
इस तरह से शुरू हुई थी ऋषि-अक्षता की लव स्टोरी
जब ऋषि सुनक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में MBA की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थी। अक्षता एक फैशन डिजाइनर हैं और उस समय वह पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं। कहते हैं कि एक कॉफी शॉप के बाहर पहली बार दोनों ने कई घंटे बिताए और यहीं से दोनों रिलेशनशिप में आ गए। करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ऋशि सुनक और अक्षता ने घर बसाने की सोची। इसके बाद दोनों ने 2009 में शादी कर ली। इनकी शादी बेंगलुरू में दो दिनों तक चली। शादी के बाद दोनों कुछ दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहे और बाद में यार्कशायर आ गए। ऋषि सुनक और अक्षता दो बेटियों कृष्णा और अनुष्का के पिता हैं।
ऋषि सुनक का पॉलिटिकल करियर
बता दें कि, 42 साल के ऋषि सुनक अक्टूबर, 2014 में पहली बार सांसद बने। वो नॉर्थ यॉर्कशायर में रिचमंड (यार्क) से संसद सदस्य हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं थेरेसा मे की कैबिनेट में ऋषि ने जूनियर मिनिस्टर के तौर पर काम किया। कंजर्वेटिव पार्टी में उनके काम की तारीफ भी होने लगी। 2017 के चुनाव में वो एक बार फिर बहुमत के साथ चुने गए। 2019 से 2020 तक वो ट्रेजरी के मुख्य सचिव भी रहे। बता दें कि 2020 में ब्रिटेन की एक फर्म ने सर्वे करवाया था, जिसमें वहां की 60% जनता ने सुनक को पीएम पद के लिए अपना फेवरेट कैंडिडेट बताया था.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.