वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के आरोपों को लेकर रेलवे ने अब एक बड़ा खुलासा किया है। बता दें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा सूरत में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के आरोप लगाए गए थे। ऐसे में पश्चिम रेलवे की बड़ौदा जीआरपी के का कहना है कि, ट्रेन पर कोई पथराव नहीं किया गया था. ट्रेन की स्पीड की वजह से कुछ पत्थर उछल कर ट्रेन के शीशे से जाकर टकरा गए थे, इससे सीसे में दरार आ गई थी
दरअसल, गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच सोमवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में सफर भी किया था. इस दौरान AIMIM पार्टी के नेता वारिस पठान ने दावा किया था कि कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया. उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया.
इतना ही नहीं शेयर वारिस पठान ने ट्वीट कर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों में ट्रेन का शीशा टूटा हुआ दिखा रहा था. साथ ही ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं. अपने ट्वीट में पठान ने लिखा, “आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला और AIMIM की राष्ट्रीय टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया.” हालांकि, अब रेलवे ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.