नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर ढेरों बातें कही साथ ही बढ़ती महंगाई का कारण भी बताया. सीतारमण ने कहा कि हमारा देश भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकास करती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में या फिर कहें अगले 10-15 साल में भारत विश्व की शीर्ष तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल हो सकता है.हमारी नीतियाँ हैं कि हम अर्थव्यवस्था में और कदम उठाएं.
वित्त मंत्री ने भारत-अमेरिका कारोबार एवं निवेश अवसर समारोह में कहा कि इस वक़्त दुनिया भर का आर्थिक दृष्टिकोण चुनौतीपूर्ण है और भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक घटनाक्रम के प्रभाव से अछूती नहीं है. बढ़ती महंगाई को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में बढ़ती महंगाई की मुख्य वजह दुनिया भर में हो रहे घटनाक्रम हैं,चुनौतियों का बड़ा कारण कच्चे तेल का आयात है. हम अपनी कुल कच्चे तेल जरूरत का 85 प्रतिशत आयात करते हैं. बाहरी कारणों से महंगाई पर दबाव पड़ रहा है.
इसके साथ ही भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अमेरिका को एक भरोसेमंद पार्टनर मानता है और साथ ही अमेरिका के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.