Indian Army TES 46: भारतीय सेना में हायर सेकेंड्री (सीनियर सेकेंड्री या इंटरमीडिएट) के बाद तकनीकी कोर में एंट्री के विकल्प 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस) के अंतर्गत जनवरी 2022 में शुरू होने वाले टीईएस-46 कोर्स (Indian Army TES 46) की आवेदन प्रक्रिया आज, 8 अक्टूबर 2021 से शुरू की गयी है। 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 46 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ-साथ इस भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना भी भारतीय सेना द्वारा जारी कर दी गयी है।
भारतीय सेना ने टीईएस-46 में आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई मेन 2021 परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम स्कोर रखी गयी है। न्यूनतम स्कोर की जानकारी सेना द्वारा टीईएस-46 के लिए जारी किये जाने वाले विस्तृत अधिसूचना में दी गई है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.