Disha Salian Suicide Case: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी जांच के बाद निष्कर्ष निकाला है कि उनकी मौत एक दुर्घटना थी। जांच के बाद सीबीआई ने खुलासा किया है कि टैलेंट मैनेजर दिशा सालियान की मौत नशे के दौरान संतुलन खोने के कारण छत से गिरकर हुई थी।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस, मॉडल और टैलेंट मैनेजर दिशा सालियान की मौत जून 2020 में मुंबई के मलाड स्थित फ्लैट की 12वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी। दिशा की मौत के बाद तमाम तरह के कयास लगाए गए थे। साथ ही हत्या की आशंका जताई गई थी। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद इस मामले को ये कहकर बंद कर दिया था कि दिशा की मौत फ्लैट से गिरने की वजह से हुई थी और ये सुसाइड ही है।
सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि मौत के दिन दिशा सालियान शराब के नशे में थीं और संतुलन बिगड़ने के कारण छत से गिर गई थीं। इसके बाद यह साफ हो गया है कि दिशा की मौत का सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से कोई कनेक्शन नहीं है। बता दें कि दिशा 8 से 9 जून की रात को फ्लैट से गिर गई थीं, जबकि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट पर फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे।
दिशा सालियान की मौत मामले में सीबीआई ने अलग से मामला दर्ज नहीं किया था। सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच के दौरान ही दिशा की मौत मामले की भी जांच की, क्योंकि दोनों की मौत कुछ दिनों के अंतर पर हुई थी और दोनों के बीच कनेक्शन की बात कही गई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.