संबंधित खबरें
जेल में बंद इमरान खान ने कर दिया खेला, हिल गई पाकिस्तान सरकार, शाहबाज शरीफ ने…
क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएंगी रूहें, कई लोगों की मौत
'यह यात्रा ऐतिहासिक थी…' जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास
रूस ने चलाया ऐसा ब्रह्मास्त्र, धुआं-धुआं हो गया यूक्रेनी सेना का तेंदुआ टैंक, वीडियो देख थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की
सीरिया में विद्रोही संगठन करेंगे ये काम, ऐलान के बाद पुरी दुनिया में मचा हंगामा…इजरायल के भी उड़े होश
अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों को जिंदगी जीने के लिए नए-नए जुगाड़ खोजने पर मजबूर कर दिया है। इनमें से कुछ जुगाड़ इतने खतरनाक और मजाकिया हैं कि एकतरफ इन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी तो दूसरी तरफ आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ऐसा ही एक जुगाड़ पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम राज्य खैबर पख्तूनख्वा में भी आजकल बेहद पॉपुलर हो रहा है। जानकारी दें, यह जुगाड़ है पूरा LPG सिलेंडर खरीदने की जगह प्लास्टिक की छोटी-छोटी थैलियों में थोड़ी सी गैस भरवाकर उससे खाना बनाने का चूल्हा जला लेना। गैस पाइपलाइन नेटवर्क का कनेक्शन रखने वालों ने इसे इतना बड़ा धंधा बना लिया है कि पुलिस को बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां करनी पड़ रही हैं। पाकिस्तान के इस अनूठे जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं।
People of Karak Pakistan invents Gas-filled balloons. These boys are equipped with a nozzle along with their polythene bags. The nozzle is attached to the bags and plugged into the ruptured part of the gas line. These bags then plugged into the gas stove so they can cook. pic.twitter.com/xnUPxxOXCf
— hurriyatpk (@hurriyatpk1) December 27, 2022
Dw.com की रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइपलाइन नेटवर्क से जुड़ी दुकानों में प्लास्टिक की थोड़ी मजबूत थैलियों में एक कंप्रेशर की मदद से 2 किलोग्राम, 3 किलोग्राम के हिसाब से LPG भर दी जाती है। इसके बाद इन थैलियों के मुंह पर नॉजेल और वॉल्व को टाइट करके लगा दिया जाता है। 3 से 4 किलोग्राम गैस की थैली भरने में एक घंटे का समय लगता है। ये थैलियां जरूरतमंद लोगों को बेच दी जाती हैं, जो अपनी रसोइयों में एक छोटे से इलेक्ट्रिक सक्शन पंप की मदद से इन थैलियों को गैस सिलेंडर की तरह यूज करते हैं। हालांकि यह अवैध है और इसके बम की तरह फटने के मामले भी सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके सस्ता होने के कारण लोग इस तरीके का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
जानकारी दें, प्लास्टिक की थैलियों में गैस भरकर बेचने का धंधा सबसे ज्यादा पेशावर इलाके में मशहूर है। सिलेंडर की महंगी कीमत के कारण व्यापारियों से लेकर घरों तक में ये थैलियां ही यूज की जा रही हैं। हालांकि यहां पुलिस और ऑयल एंड गैस रेगुलेटर अथॉरिटी (OGRA) ने मिलकर सख्त अभियान चलाया है। इसी महीने थैलियों में गैस भरने का काम करने वाले 16 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। इसके बावजूद इन थैलियों के धंधे को नहीं रोक पाए हैं।
आपको बता दें, पाकिस्तान में LPG कीमतों में ताजा बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद 11.8 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 2,548 रुपये और 45.4 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 9,804 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले नवबंर में 11.4 किलोग्राम का सिलेंडर 2,409 रुपये, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 9,269 रुपये का था।
मालूम हो, सिलेंडरों के महंगे दाम के उलट प्लास्टिक थैली में गैस 500 से 900 रुपये तक में मिल रही है। कीमतें थैली के साइज के ऊपर निर्भर हैं। इसे भरने वाला कंप्रेशर 1,500 से 2,000 रुपये में उपलब्ध है। कीमतों के इसी अंतर के कारण लोग जान हथेली पर रखकर भी इनका उपयोग कर रहे हैं।
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बर्न केयर सेंटर में इन थैलियों के ब्लास्ट में घायल 8 मरीज रोजाना पहुंचते हैं। सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुरतुलैन ने मीडिया से कहा है कि यह आंकड़ा किसी भी दिन बहुत बड़ा हो सकता है।
दरअसल, पाकिस्तान में ऊर्जा का बेहद सस्ता सोर्स होने के कारण LPG गैस सिलेंडरों का उपयोग खाना बनाने से लेकर अन्य कामों तक में बड़े पैमाने पर होता है। अब नेचुरल गैस की किल्लत हो रही है। इसलिए सिलेंडरों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पेशावर के एक व्यापारी नजीबुल्लाह खान के मुताबिक, मुझे कभी-कभी कार्बन स्टील के काम के लिए गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर करीब 10,000 पाकिस्तानी रुपये में मिलता है, जिसे खरीदना हर किसी के बस में नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.