संबंधित खबरें
ब्रिटेन सरकार ने रूस को लेकर दुनिया को दी बड़ी चेतावनी…हिल गए सारे देश, अब होगा कुछ बड़ा
पाकिस्तान ने जारी किया तालिबानी फरमान, अब मोबाइल फोन पर भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लोग, क्या है इसके पीछे का राज?
फेक न्यूज पर बने कानून को लेकर क्यों बैकफुट पर आया ऑस्ट्रेलिया, पीएम के इस फैसले से नाखुश दिखे उनकी ही पार्टी के नेता
91 साल की महिला हुई हवस का शिकार! दोस्त के जवान बेटे से रचाई शादी, फिर हनीमून पर हुआ ऐसा रोमांस…
अमेरिका से आगे निकला भारत! दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने इस मामले में कर दी इंडिया की तारीफ, मामला जान विकसित देशों को लग जाएगी मिर्ची
पूर्वजों ने शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हो रहे परेशान, जानिए क्यों नाम सुनते ही हो जाते हैं शर्म से लाल?
साओ पाइलो।Luiz Inacio Lula da Silva elected President of Brazil: लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा तीसरी बार ब्राजील के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बोल्सोनारो (President Bolsonaro) को करीब 21 लाख 39 हजार वोटों से हराया है। लूला ब्राजील के 39 वें राष्ट्रपति होगें। इससे पहले उन्होंने 2003 से 2010 तक ब्राजील के 35वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था। लूला पहले ब्राजील के राष्ट्रपति हैं जो पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं और पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने एक चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति को हराया है।
ब्राजील के चुनाव इतिहास के तीन दशकों में यह अब तक का बहुत ही नजदीकी चुनाव था। पूर्व में वामपंथी नेता लूला डी सिल्वा ने 2018 में भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान ही मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और भ्रष्टाचार के मामले के आरोपों के चलते उन्हें जेल भेज दिया गया और सेना के पूर्व कप्तान बोल्सोनारो ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की। हलांकि बाद में कोर्ट के के आदेश के बाद 2019 में लूला डी सिल्वा को जेल से रिहा कर दिया गया।
लूला डी सिल्वा का जन्म 27 अक्टूबर, 1945 को ब्राजील के एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। लूला आठ बहन-भाई में वह अपने माता-पिता की सातवीं संतान हैं। खेती मजदूरी करने वाले उनके माता-पिता बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए ब्राजील की आर्थिक राजधानी साओ पाउलो में आकर बसने से पहले कुछ समय तक सैंटोस में रहे। लूला ने यहां एक जूता बनाने वाले स्ट्रीट वेंडर के रूप में काम किया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे।
उन्होंने 1964-1985 तक ब्राजील पर शासन करने वाली सत्तारूढ़ सैन्य तानाशाही के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन किया। उसके बाद 1980 में वामपंथी वर्कर्स पार्टी की स्थापना करते हुए उन्होंने राजनीति में कदम रखा। लूला ने 1989 से 1998 तक तीन राष्ट्रपति चुनाव में भाग लिया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अंत में 2002 में वह राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने 2003 से 2010 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रूप में उम्दा कार्य किया, यही कारण है वह तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति चुने गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.