पीएम मोदी मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की कर रहे अध्यक्षता, इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस - India News
होम / पीएम मोदी मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की कर रहे अध्यक्षता, इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस

पीएम मोदी मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की कर रहे अध्यक्षता, इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस

Ashish Mishra • LAST UPDATED : January 6, 2023, 4:39 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पीएम मोदी मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की कर रहे अध्यक्षता, इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

 

इंडिया न्यूज़(New Delhi, National conference of cheif secretaries): दिल्ली में आज मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सचिवों का पहला सम्मेलन जून 2022 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया था। तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत 5 जनवरी को हुई। दो दिन यानी कि शुक्रवार और शनिवार को बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस सम्मेलन में राज्यों की साझेदारी और निरंतर आर्थिक विकास हासिल करने पर जोर दिया जाएगा। इस सम्मेलन के जरिए यह संदेश दिया जाएगा कि देश के विकास और तरक्की में देश और राज्य एक साथ हैं इसके अलावा केंद्रीय मंत्रालय और विभाग मिलकर सहकारी संघवाद का महत्वपूर्ण स्तम्भ है।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्यों के साथ साझेदारी और निरंतर आर्थिक विकास के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया जाएगा। सम्‍मेलन में विकास और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। साथ ही समावेशी मानव विकास और विकसित भारत का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए सहयोगी कार्य योजना का आधार तैयार किया जाएगा। केंद्र और राज्‍य सरकारों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए यह बैठक अहम बतायी जा रही है।

इस सम्मेलन में एमएसएमई, बुनियादी ढ़ाचें, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और स्वास्थ्य और पोषण सहित 6 विषयों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT