संबंधित खबरें
केवल 45 रुपये बचाकर बन जाएंगे लखपति, LIC की गैम चेजिंग पॉलिसी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी
क्या होगा अगर धरती का कचरा अंतरिक्ष में फेंक दिया जाए? वैज्ञानिकों की इस रिपोर्ट को पढ़कर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
अगर दिवाली पर आपके भी फोन पर आ रहे हैं ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, वरना गवानी पड़ जाएगी जिंदगी भर की कमाई!
किस तरह इस्लाम की हुई थी शुरुआत, फिर कैसे भारत में मुस्लिमों का हुआ उदय
जिस तरह हिंदू मंगलवार-शनिवार को नहीं खाते मांस, क्या मुसलमान भी करते हैं किसी दिन का परहेज?
क्या आप ट्रेन का सफर करते वक्त बोखौफ होकर ओढ़ते हैं रेलवे की चादर-कंबल? सच्चाई जान आप भी नहीं करेंगे अब इसका इस्तेमाल
Wardrobe in Winters: सर्दियों के मौसम में जहां खाने-पीने की विभिन्न चीजों की भरमार रहती है। वहीं, ठंड की वजह से कई लेयर कपड़े पहनना जरूरी हो जाता है। वैसे तो हर सीजन में अपने वार्डरोब को अपडेट करना जरुरी है। लेकिन, विंटर सीजन में इसका खास ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि, इस सीजन में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश रहना और दिखना भी जरूरी है। अधिकतर लोग विंटर में समझ नहीं पाते हैं कि वो किस तरह से अपनी वार्डरोब को अपडेट करें या उसमें क्या शामिल करें कि स्टाइलिश भी लगें। तो यहां जानिए कि इस विंटर सीजन में अपने वार्डरोब में कौन-सी 5 चीजों को आपको ऐड करना चाहिए।
टेम्प्रेचर का ड्राप होना मतलब सर्दियों के मौसम की शुरुआत। इन ठंड के महीनों में कोजी आउटफिट्स प्लान करें जैसे पफर कोट, स्नो बूट्स आदि। अगर आप कोजी और स्टाइलिश लुक के साथ ही ठंड से बचना भी चाहते हैं, तो इन चीजों को अपने वार्डरोब में अवश्य शामिल करें।
चाहें पुरुष हो या महिला टर्टलनैक हर किसी पर अच्छा लगता है और आप इसके किसी भी चीज के साथ पहन सकते हैं। आपकी वार्डरोब में काले रंग के टर्टलनैक के साथ ही लाल और मस्टर्ड रंग का टर्टलनैक स्वैटर भी होना चाहिए।
ट्रेंच कोट का स्टाइल कभी भी आउट नहीं होता। ये एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट पीस है, जिसे आप हमेशा कैरी कर सकते हैं। न्यूट्रल कलर्ड, मिड लेंथ कद या ब्लैक लेदर कोट किसी को भी आप अपनी वार्डरोब में ऐड कर सकते हैं।
इन सर्दियों में अपने वार्डरोब में निटेड ड्रेस को जरूर शामिल करें। बॉडी फिट या ओवरसाइज्ड ड्रेस आपके लिए सही रहेगी। इसे आप टाइटस और लॉन्ग बूट्स के साथ कैरी कर सकते हैं। लड़कियों के लिए यह सर्दियों के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है।
लॉन्ग बूट्स न केवल एलीगेंट लगते हैं बल्कि ठंडी रातों के लिए परफेक्ट फुटवेयर भी है। अगर आप लंबे हैं तो थाई-हाई बूट्स पहनें और अगर आपकी हाइट कम है तो आपके लिए काफ-लेंथ बूट्स बेहतरीन रहेंगे. आप एंकल बूट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.