इंडिया न्यूज़ (Jammu-kashmir): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। वहां गृहमंत्री सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेंगे। वह राजौरी जिले में सुरक्षा की जमीनी स्थिति की समीक्षा भी करेगें। इसी महीने दो आतंकी हमला हुआ था जिसमें अल्पसंखक समाज के सात लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद से केंद्र सरकार ने जिले में सुरक्षा को बढ़ा दिया और इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती को भी बढ़ाने का फैसला किया था। गृहमंत्री अमित शाह आतंकी हमले में जान गॅवाने वाले लोगों के परिजनों से भी मिलेगें।
Amit Shah to meet victims of J-K's Rajouri terror attacks tomorrow, review security situation
Read @ANI Story | https://t.co/3CiUbSkAoc#AmitShah #RajouriTerrorAttack #Rajouri #JammuAndKashmir #securitysituation pic.twitter.com/WlfADC7HGx
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2023
अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा बलों के बड़े अधिकारियों से भी मिलेंगे। वह जम्मू में राजभवन में कई प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे। दो जनवरी को डांगरी इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के तीन घरों में घुसकर आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। इस हमले में पांच लोग मारे गए थे। तीन जनवरी को आतंकी हमले के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी में धमाका हो गया। धमाके की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे।
दिसंबर 2022 में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक की थी। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक, खुफिया विभाग के प्रमुख और रॉ के साथ-साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। सीआरपीएफ ने राजौरी और पुंछ में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है। आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में भारी गुस्सा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.