संबंधित खबरें
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
(दिल्ली) : फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी ने अपनी जान को खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुंबई पुलिस को एक चिट्ठी भी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि गांधी गोडसे फिल्म को लेकर उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। मुंबई पुलिस के सीपी देवेन भारती को लिखे चिट्ठी में उन्होंने जान का खतरा बताया है।
बता दें, फिल्म ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने मुंबई के स्पेशल सीपी देवेन भारती को पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की, क्योंकि मुंबई में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उनके और उनकी टीम की आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को बाधित किया था। जिसके बाद राजकुमार संतोषी के साथ इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी पुलिस से मुलाकात की।
मालूम हो, गांधी गोडसे फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूसर ललित कुमार श्याम टेकचंदानी आज मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी से मिले और चौधरी को दोनों ने अर्जी दी। पुलिस को दी अर्जी में बताया कि लगातार मिलने वाली धमकी से उन्हें जान को खतरा है। जिसपर चौधरी ने इंडिया न्यूज को बताया कि जरूरत के हिसाब से करवाई की जाएगी। चौधरी ने आगे बताया कि जहां जहां फिल्म लगी है वहां पर किसी भी तरह की लॉ एंड ऑर्डर की परेशानी न हो इसके लिए वहां एडिशनल फोर्स तैनात की जाएगी।
Rajkumar Santoshi, director of the film 'Gandhi Godse – Ek Yudh' writes to Mumbai's Special CP Deven Bharti seeking additional security for himself and his family after a press conference held by him and his team was interrupted by a group of protestors in Mumbai pic.twitter.com/oUhpO4bjbN
— ANI (@ANI) January 23, 2023
दरअसल, फिल्म ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ का ट्रेलर रिलीज होते ही कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म को लेकर राजकुमार संतोषी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। कॉन्फ्रेंस के बीच में कुछ लोगों ने ‘गांधी जी अमर रहें’ के नारे लगाए और काला झंडा भी दिखाया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.