नई दिल्ली (Rajya Sabha MP Raghav Chadha has come out in support of Manish Sisodia) केंद्रीय जांच ब्यूरो के दिल्ली आबकारी मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के कारण राजनीति गर्मा गई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में सामने आए है। उन्होनें मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने की तुलना देश की आजादी की लड़ाई से कर दी है।
उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को कहना चाहता हूं कि मनीष के जेल जाने पर अफसोस मत करना बल्कि गर्व करना। उन्होनें कहा कि जब भारत को आजाद कराने की बात हुई तब भी कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी गिरफ्तारियां और कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि आज इन काले अंग्रेजों के जुल्म पर भी कई लोगों को गिरफ्तारी देनी पड़ रही है। इतना ही नहीं, कुर्बानी भी देनी पड़ रही है।
राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सारी संपत्ति खंगाल चुकी है घर और दफ्तर की तलाशी ले चुकी है, लेकिन किसी को कहीं से भी कुछ नहीं मिला और ना ही कुछ मिलेगा। इसका मकसद साफ और एक ही है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत्म करो, आम आदमी पार्टी को खत्म करो, उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति को लेकर कई दर्जनों रेड हुईं और जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। ऐसा कौन सा घोटालेबाज या रिश्वतखोर है जो इस दुनिया का जो करोड़ों रूपए का घोटाला करता है और फिर रोज सुबह किसी स्कूल में पंहुचकर डेस्क लगाता है। बच्चों के बीच जाता है एक स्कूल से दूसरे स्कूल जाता है बीजेपी आज अगर किसी पार्टी और नेता से डरती है तो वो ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल है।
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं हम इनके झूठे आरोपों से नहीं ड़रते हैं। हमें अगर जेल में भी रहना पड़े तो कोई परवाह नहीं हम इस बात के लिए तैयार हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस बात का ध्यान रखे। वो आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को जितना दबाने का प्रयास करेगी, वो उतने ज्यादा मजबूत होंगे। एक व्यक्ति को दबाने के बदले हजारों लोग भगत सिंह की तरह सामने आकर हमारी आवाज बुलंद करेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.